क्षेत्रीय
19-May-2020

1 असामाजिक तत्वो द्वारा शहर के मुख्य सडको पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के विरूद्ध पोस्टर लगाने पर जिला कांग्रेस द्वारा आज जिला एवं पुलिस प्रशासन को शिकायतपत्र प्रेषित कर दोषियो के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने बताया दोनो नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। इस प्रकार के पोस्टर लगाये जाने से कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलित एवं आहत महसूस कर रहा है।कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौपकर दोषियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। 2 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने जिले के सभी व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा दुकानें खोलने के संबंध में सुझाव लिये । व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव रखें ।कलेक्टर ने कहा कि सभी के सुझावों के व्यवहारिक पक्ष को देखते हुये दुकानों को खोलने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा, उन्होंने कहा कि खाने-पीने के सामान विक्रेता अपनी दुकान में काम करने वाले श्रमिकों का कोरोना वायरस का टेस्ट करायें । बैठक में प्राप्त सभी सुझावों पर निर्णय लेकर दुकान खोलने के संबंध में आदेश जारी किये जायेंगे, किंतु रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी । 3 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का जुन्नारदेव में प्रथम आगमन हुआ। विकासखंड मुख्यालय स्थानीय एकलव्य विद्यालय सहित अन्य क़वारेन्टीन सेंटर का निरीक्षण कर उन्होंने यहां की संपूर्ण प्रशासनिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इसके पश्चात जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने वेकोली के कन्हान क्षेत्र के द्वारा स्थानीय वेलफेयर अस्पताल में निर्मित किए गए आइसोलेशन वार्ड का मुआयना किया। 4 जनपद पंचायत सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी ने जनपद के , एडीओ, पीसीओ सहित समस्त अधिाकारियों कर्मचारियों की बैठक सोशल डिस्टेंसिग के साथ ली गई। जिमसें जनपद क्षेत्र में आने वाले बाहर के मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों क ो क्क्वरांटाइन से लेकर उनके रहने एवं रोजगार तक की व्यवस्था क े साथ पीडीएस के अनाज के पात्रता की सूची बनाने के लिए निर्देश दिए गए। 5 सांसद नकुल नाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगाए जाने पर युवक कांग्रेस ने कोतवाली थाने जाकर विरोध दर्ज करवाया । और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। बाईट 6 कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन क ा प्रभाव अब संस्थानों पर दिखने लगा है। करीब 6-7 सालों से चल रहे एक निजी स्कूल में लॉक डाउन के कारण ताला लग गया। जानकारी के अनुसार वार्ड 21 गीतांजलि कालोनी में चल रहे सेमफोर्ड जलाराम पब्लिक स्कूल को फंड की समस्या के कारण बंद किया जा रहा है। स्कूल को बंद करने के लिए प्रबंधन ने सभी पढऩे वाले 167 छात्र-छात्राओं को टीसी भी दे दी गई। हालांकि प्रबंधन ने अभी जिला एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारी को सूचित नहीं किया। लेकिन टीसी मिलने के बाद शिक्षा के अधिकार के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के अभिभावकों में हडक़ंप मचा हुआ है। वे जिला शिक्षा अधिकारी से अन्य स्कूल में प्रवेश दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं। 7 इस महीने आ रहे एवरेज बिलिंग के कारण जिले भर में हडक़ंप मचा हुआ है जिसके चलते कई संस्थाओं द्वारा विरोध भी दर्ज किया जा रहा है। दरअसल माह अपै्रल में न तो मीटरों क ी रीडिंग हुई और न ही लोगों ने स्मार्ट बिजली एप का उपयोग करके रीडिंग खुद भेजी जिसके चलते पिछले साल के अपै्रल माह के आधार पर बिल भेज दिया गया। छिंदवाडा अधीक्षण यंत्री शरद श्रीवास्तव ने बताया कि अधिक बिल आने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है जब रीडिंग होगी तो बिल में आई राशि अगले माह घट कर आएगी। 8 कृषि उपज मंडी एवं गुरैया सब्जी मंडी सोसल डिस्टेंसिंग के मामले में असफल है। प्रबंधन यहां सोसल डिस्टेंसिंग करवा पाने में नाकाम हो चुका है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की कोसिस से मंडियों काम चल रहा है। मंगलवार को मंउी गेट से एक साथ अनाज से लदी कई गाडियों को प्रवेश देने क ी जानकारी मिलने के बाद मंडी भारसाधक अधिकारी एवं एसडीएम अतुल सिंह खासा नाराज हुए। एक पल को उन्होने मंडी के गेट पर तैनात दो कर्मचारियों के लिए मंडी सचिव को सस्पेंसन तक के प्रस्ताव के लिए कह दिया । बाद में उन्होने दोनो कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए वाहनों को धीरे धीरे इंट्री देने के लिए कहा। बता दें कि हम्मालों की कई बार मांग के बाद मंउी में हाल ही में ढेर लगाकर नीलामी किया जाना शुरू हुआ है। 9 कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिले मे जनजागरूकता अभियान लॉकडाउन के चलते भी चलाया जा रहा है। जिले में कार्यरत पैरालीगल वॉलेंटियर के द्वारा कोरोना संक्रमण जैसी महामारी की रोक थाम के लिए सोशल डिस्टेनसिंग बनाते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय सिंह कावछा के प्रयासों से जिले में कार्यरत पैरालीगल वॉलेंटियर अपने अपने क्षेत्रों में कार्य के दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि का ध्यान रखते हुए वॉलेंटियरो को प्राधिकरण के द्वारा सेनिटाइजर, मास्क, हैंड ग्लोव्स का वितरण किया जा रहा है। वितरण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य श्यामल राव द्वारा पैरालीगल वॉलेंटियर तृप्ति सिंह जनेवार, अंकित सोनी, छाया शर्मा के परिजनों को निःशुल्क सुरक्षा किट वितरित किया गया। 10 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुल नाथ के निर्देश अनुसार मुखेड़ जनपद पंचायत कीर्ति विजय गावंडे द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ में दीनदयाल रसोई में पहुंचकर 11 कुंटल आटा प्रदान किया गया साथ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी , विश्वनाथ ओक्टे के साथ कार्यकर्ता मौजूद थे । बाईट 11 म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बी.एस.भदौरिया के मार्गदर्शन में कोविड-19 कोरोना महामारी से प्रभावित एवं जिले की सीमा से आने-जाने वाले प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिये आज सतनूर चेक पोस्ट पर हेल्प डेस्क की स्थापना की गई । इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश विजय सिंह कावछा, अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती शालिनी शर्मा और प्रणयदीप ठाकुर, एसडीओपी सौंसर एसपी सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय, लोधीखेडा थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया पैरालीगल वॉलेन्टियर श्यामल राव, सुरेन्द्र दुफा और नारायणराव राउत एवं कार्यालयीन कर्मचारी संतोष देवधरे व मितेन्द्र राहंगडाले उपस्थित थे। 12 छिंदवाड़ा कृषि उपज मंडी में ई नाम के माध्यम से सतपुडा सेल्फ रिलायंट फार्मर्स प्रोडयूसर कंपनी गोनवाड़ी, तामिया एफपीओ ई ट्रेड किया गया। जिसमें गेहूं ६० क्ंिवटल पर रियल टाइम में विभिन्न क्रेता व्यापारियों ने ईनाम पोर्टल पर ट्रेडर्स के लिए आए न्यू फीचर ओटीप वन डे द्वारा कियाग या जो कि सफल रहा। ट्रेडरों द्वाराउनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम ओटीपी मिला। उसके बाद ट्रेडर ने लॉगिन कर लॉॅट पर बोली लगाई और मोबाइल के माध्यम से बोली लगाकर उपज की क्वालिटी के अनुसार उच्चतम बोली १९ सौ रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदा गया और तौल के साथ भुगतान किया गया। 13 जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ग्रामीण अंचलों में पदस्थ एएनएम,आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कड़ी धूप में कोविड 19 में होम क्वोरोनटाइन व्यक्तियों का फॉलो अप ले रही है। कोविड सर्वे, फीवर सर्वे, के साथ ही अपने विभाग के रूटीन कार्य औऱ कोविड की प्रतिदिन रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर रही हैं ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सभी एएनएम को बीएमओ डॉ आरआर सिंह एवं बीईई एस पी डढोरे द्वारा सतत मार्गदर्शन तथा उत्साह वर्धन किया जाता हैं। जिससे सम्पूर्ण वि ख.में कार्य सु व्यवस्थित चल रहा है। 14 नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। इस जागरूकता रथ को आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक, डीपीएम शैलेन्द्र सोमकुंवर और फ्लोरोसिस सलाहकार डॉ.राहुल श्रीवास्तव सहित विभागीय स्टाफ मौजूद था। 15 पांढुर्णा केग्राम बडचिचोली के कवारेनटाईन सेंटर में संचालक एवं जिला आयुष अधिकारी डाॅ किशोर गाड़बेल के निर्देशानुसार जीवन अमृत योजना के अन्तर्गत शासकीय आयुर्वेद ओषधालय बडचिचोली में डाॅ अर्चना देशमुख के नेतृत्व में 37 लोगों को त्रिकटु क्वाथ वितरण किया गया। ग्राम बडचिचोली के आसपास में ग्राम राजना ग्राम हिवरा ग्राम बोथिया ग्राम घोघरी साहनी कवारेनटाईन सेंटर में भी रूके हुए लोगों की कोरोना की स्क्रीनिंग शासकीय आयुर्वेद ओषधालय बडचिचोली में पदस्थ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना देशमुख द्वारा की गयी है एवं नियमित रूप से स्वास्थय परिक्षण एवं त्रिकटु क्वाथ वितरण का कार्य भी शासकीय आयुर्वेद ओषधालय बडचिचोली आयुष विभाग द्वारा किया जा रहा है ।


खबरें और भी हैं