क्षेत्रीय
13-Mar-2020

बेकाबू ट्रक ने खोया नियंत्रण, बाइक सवार को रौंद देते हुए आगे बढ़ा, मौके पर बाइक सवार युवक की मौत, राहगीरों के आक्रोश के बीच लगा लंबा जाम, एचडीएफसी बैंक नारायणा चौराहे महिदपुर थाना क्षेत्र की घटना!..._ विओ - महिदपुर नगर में नारायण रोड चौराहे पर एचडीएफसी बैंक के सामने एक भयानक एक्सीडेंट हुआ जिसमें बेकाबू ट्रक ने कई राहगीरों लोगों चपेट में ले लिया मारुति वेन को भी मारी टक्कर जिसमें एक बाइक सवार युवक की ट्रक के निचे आने से मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चालक को कई मीटर तक घसीट के ले गया ट्रक मोके पर पहुँची पुलिस एवं एम्बुलेंस द्वारा सभी घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां मृतक युवक की पहचान अमजद निवासी फकीर मोहल्ला महिदपुर के रूप में हुई है जिसका पोस्टमार्टम के बाद बाद बॉडी परिवार वालो को दे दी जाएगी वही घायल सभी खतरे से भार है घायलों के नाम नारू,मनोहर, हरिराम है


खबरें और भी हैं