राष्ट्रीय
03-Apr-2020

1 कोरोनावायरस के आज 53 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से राजस्थान में 21, आंध्रप्रदेश में 12, आगरा में 9, गुजरात में 7, दिल्ली में 2, साथ ही महाराष्ट्र-गोवा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 मरीज मिला है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार 603 हो गई है। 191 लोग ठीक हुए हैं और 73 की मौत हुई है। 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी के बीच शुक्रवार को देशवासियों के साथ 12 मिनट का एक वीडियो मैसेज साझा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ अब तक 9 दिन के लॉकडाउन में लोगों ने अनुशासन का परिचय दिया। इस रविवार 5 अप्रैल रात 9 बजे आप सब 9 मिनट घर की लाइटें बंद कर मोमबत्ती, टॉर्च, दीये या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। 16 दिन में मोदी का यह देश के लोगों को तीसरा संबोधन था। 3 मध्य प्रदेश में कोरोना के अब तक 120 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 89 मामले सिर्फ इंदौर में हैं। भोपाल और इंदौर में संक्रमितों की संख्या बढ़ने से सरकार यहां लॉकडाउन की अवधि नए नियमों के साथ बढ़ा सकती है। शुक्रवार को भोपाल में एक आईएएस अफसर और चार जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 4 रोनावायरस दुनियाभर के 204 देशों में फैल चुका है। इससे करीब 10 लाख 14 हजार लोग संक्रमित हैं। करीब 53 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दो लाख 12 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। इस महामारी से अमेरिका बुरी तरह प्रभावित है। यहां 24 घंटे में 29 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं।यहां संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 44 हजार हो गई है। इसके साथ ही शुक्रवार तक यहां 6 हजार 95 लोगों की मौत हो गई। 5 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बाद भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निक्की हेली ने गुरुवार को कोरोनावायरस से जुड़े चीन के आंकड़ों पर संदेह जताया है। हेली के मुताबिक, चीन के आंकड़े सटीक नहीं हैं। इससे पहले, ट्रम्प ने कहा था कि कोरोना पर चीन के आंकड़ों पर विश्वास नहीं होता। 6 त्तर प्रदेश सरकार तब्लीगी जमात के लोगों की पहचान करने में जुटी है। कानपुर और सहारनपुर में तब्लीगी जमात से जुड़े 65 विदेशी नागरिक पकड़े गए। अलीगढ़ में मस्जिद में इकट्‌ठा होकर नमाज पढ़ने से रोकने पर पुलिस पर पथराव करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसबीच, गाजियाबाद में जमातियों का एक शर्मनाक कारनामा भी सामने आया। गाजियाबाद में क्वारैंटाइन में रखे गए जमातियों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की और नर्सों के सामने ही कपड़े उतार दिए। 7 निजामुद्दीन के मरकज से जुड़े 400 लोग संक्रमित पाए गए हैं. सरकार ने 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट करते हुए उनका वीजा भी रद्द कर दिया है. गाजियाबाद में अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किए गए मरकज के जमाती वार्ड में नग्न भूमकर नर्सों को अश्लील इशारे कर रहे हैं. 8 नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि 14 अप्रैल के बाद जो देश सुरक्षित होंगे वहीं की उड़ानें शुरू की जाएंगी. उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि 14 अप्रैल के बाद से विमान में सफर के लिए बुकिंग शुरू की जा सकती है. 9 लॉक डाउन के दौरान सभी स्वास्थ्य और थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम के भुगतान की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच जिन पॉलिसी का रिन्यूअल होना था उन्हें 21 अप्रैल 2020 तक रिन्यू किया जा सकेगा. 10 महिला आयोग का कहना है कि 24 मार्च से अब तक घरेलू हिंसा के मामले बढ़ गए हैं और 257 शिकायतें भी दर्ज की गई हैं. महिला आयोग की प्रमुख ने बताया कि महिलाएं पुलिस से संपर्क नहीं कर पा रही हैं क्योंकि उन्हें डर है कि पति के घर में होने के समय थाने जाएंगे तो फिर से प्रताड़ना होगी.


खबरें और भी हैं