मनोरंजन
06-Apr-2022

भोपाल ने बिगाड़ा अक्षय कुमार का प्लान, गृह मंत्री से की शिकायत बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' कुमार कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों भोपाल में हैं. मंगलवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उनसे मिलने के लिए राजधानी के होटल नूर-उस-सबाह में पहुंचे. करीब घंटे भर चली दोनों की मुलाकात में उनके बीच प्रदेश में फिल्म उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा हुई. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. नरोत्तम मिश्रा ने लिखा 'राजा भोज की नगरी भोपाल में सेल्पी फिल्म की शूटिंग के लिए पधारे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से भेंट हुई. इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में फिल्म उद्योग की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई.गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि आपसे मिल के बहुत ख़ुशी हुई नरोत्तम मिश्रा जी. भोपाल जितना खूबसूरत शहर है उतने ही अच्छे दिलवाले यहां के लोग हैं और राजा भोज की नगरी का भोजन भी कमाल का है. मेरी डाइयटिंग के सब प्लान हवा में उड़ चुके हैं. फिल्म बीस्ट पर कुवैत ने लगा दिया बैन साउथ इंडस्ट्री के थालापति विजय की अपकमिंग फिल्म बीस्ट पर कुवैत ने बैन लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में इस्लामी आतंकवाद से जुड़े कुछ सीन दिखाए हैं। इसीलिए कुवैत ने फिल्म की रिलीज को रोकने का फैसला किया है। वहीं कुवैत सरकार ने इसे अपने देश के हितों के खिलाफ बताया है। सामने आई नन्ही परी की पहली झलक टीवी के क्यूट कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं. कपल ने कुछ समय पहले ही प्रेग्नेंसी की खुशखबरी को सबके साथ शेयर किया था. इसके कुछ ही समय बाद एक्ट्रेस ने नन्ही सी गुड़िया को जन्म दिया. इस खबर के बाद से ही फैंस इनकी लाडली की झलक देखने के लिए बेताब हैं. अब इस कपल की बेटी की पहली तस्वीर सामने आई है.


खबरें और भी हैं