क्षेत्रीय
07-Jul-2020

1खमरिया थानांतर्गत केंद्रीय विद्यालय परिसर निवासी 23 वर्षीय लापता जयंत सिंह गुर्जर की लाश सरस्वती घाट में उतराती हुई मिली। पुलिस उसकी स्कूटी और उसकी डिक्की में रखा मोबाइल व 1500 रुपए पूर्व में ही जब्त कर चुकी है। जयंत दो जुलाई को घर से प्रेम बुक डिपो से किताब खरीदने की बात कह निकला था। 2 निजी स्कूलों की फीस को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में लगी सभी याचिकाओं पर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। मंगलवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल और जस्टिस संजय द्विवेदी की युगलपीठ के समक्ष राज्य की निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के खिलाफ जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने 13 जुलाई को अगली सुनवाई निर्धारित कर दी। इस बीच इंदौर और ग्वालियर बेंच के भी स्कूल फीस संबंधी केस जबलपुर ट्रांसफर होंगे। जनहित याचिकाकर्ता जबलपुर के डॉ. पीजी नाजपाण्डे और रजत भार्गव का पक्ष अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रखा। उन्होंने जबलपुर में जस्टिस अतुल श्रीधरन और इंदौर में जस्टिस सतीश शर्मा के विरोधाभासी आदेशों को रेखांकित किया। 3 लॉकडाउन खुलने के बाद भी प्रदेश में बसों का संचालन बंद रहने के मसले पर हाईकोर्ट ने संजीदगी जताई। जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की सिंगल बेंच ने 25 बस मालिकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया। उप महाधिवक्ता को कहा गया कि वे सरकार से निर्देश लेकर कोर्ट को बताएं कि बस मालिकों को टैक्स में छूट सम्बन्धी अधिसूचना क्यों नही जारी की गई?ढइत ध्झमध्य प्रदेश बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव वीरेंद्र कुमार साहू व भोपाल, उज्जैन, विदिशा, सागर, जबलपुर के 25 बस ऑपरेटर्स की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी, आशीष त्रिवेदी, असीम त्रिवेदी व आनंद शुक्ला ने तर्क दिया कि राज्य के बस ऑपरेटर्स को कोविड-19 की आपात परिस्थितियों में मध्यप्रदेश मोटरयन कराधान अधिनियम-1991 की धारा-21 में वर्णित प्रावधान के अंतर्गत टैक्स की छूट संबंधी अधिसूचना जारी नहीं की गई। 4जबलपुर स्थित यादव कालोनी में टिम्बर व्यापारी के घर में देर रात घुसे चोरों ने लाखों रुपए नगद, सोने, चांदी के जेवर सहित गृहस्थी के सामान पर हाथ साफ कर दिया, चोरी की वारदात भी उस वक्त हुई है जब परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे. आज सुबह जब परिजन उठकर कमरे में गए तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है, आलमारी के लॉकर में रखे नगदी रुपए, जेवर व अन्य सामान गायब है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच के बाद चोरों की तलाश शुरु कर दी है 5जबलपुर स्थित खितौला में ससुराल वालों से प्रताडि़त महिला ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया, इस बात की जानकारी लगते ही डायल 100 वाहन तत्काल मौके पर पहुंच गया. इस बीच कुछ लोगों ने 108 एम्बुलेंस को भी फोन पर सूचना दे दीलेकिन महिला की हालत को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने एम्बुलेंस का इंतजार नहीं किया और तत्काल वाहन में परिजनों के साथ बिठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर महिला का समय पर उपचार शुरु हो पाया. 6कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर आज सोमवार की देर शाम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से दो और व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । दोनों एक ही परिवार के हैं और नेपियर टाउन निवासी हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाये गये 450 व्यक्तियों में से 361 स्वस्थ हो चुके हैं और 14 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 75 हो गये हैं । 7 जबलपुर में पुलिस द्वारा जुआ-सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को भी एक बड़ी कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच और गढ़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नारायण नगर मंे गार्डन के सामने संतोष शुक्ला के मकान में जुआरियों की महफिल सजी है । जिसके बाद थाना गढा पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम के द्वारा दबिश दी गयी जहां कमरे के अंदर जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया। जुआरियों के कब्जे से नगद 2 लाख 57 हजार रूपये, 12 मोबाइल एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किए गए और थाना गढा में धारा 3, 4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 8चोरी जैसी वारदातों में अक्सर पुलिस वारदात के बाद चोरों को पकड़ने का काम करती है लेकिन जबलपुर के कटंगी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गिरोह को वारदात करने के पहले ही दबोच लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जैन मंदिर के पास बाजार मौहल्ला में कुछ शातिर चोर चोरी करने की योजना बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर वहां दबिश दी और मौके पर चार बदमाश पकड़े गए। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से और भी वारदातों के संबंध में जानकारी मिल सकती है। 9संस्कारधानी जबलपुर में आज एक बार फिर देर रात चाकूबाजी की हुई घटना से हड़कंप मच गया। घटना हनुमानताल थाना के टेढ़ी नीम बाबा टोला की है जहां एक ऑटो चालक सारिक और उसके एक साथी बकरीदी पर क्षेत्र के ही चार युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। 10हाल ही में पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत ब्यौहारी शहडोल में रेलवे कर्मचारी राहुल दुबे की मौत दो डीजीएम मशीने आपस मे टकराने से हो गयी थी, जिस दौरान ये हादसा हुआ मशीन में मुख्य अधिकारी मौजुद नही थे,, वही जब एक ट्रैक पर जब कपलिंग मशीन हो तब तक दूसरी को उस ट्रैक पर नही उतार सकते उसके बावजूद भी वहां मौजूदा अधिकारी डीएस नन्दा,, व अनिल चौधरी जिसे मशीन में होना था वह यार्ड में आराम फरमा रहे थे ,,,इसी को लेकर मृतक राहुल दुबे की पत्नी मधु जायसवाल पूर्व में एसपी आफिस में जांच की मांग को लेकर आवेदन दिया था,वही आज मधु जैसवाल ने पश्चिम मध्य रेलवे डीआरएम कार्यलय में जाकर रेलवे मुख्य अधिकारी =को अपने मृतक पति राहुल दुबे की मौत में दोषियों के ऊपर कारवाही कर निष्पक्ष जांच की मांग की है


खबरें और भी हैं