राष्ट्रीय
21-Sep-2019

1 दिल्ली यूपी के किसानों ने खत्म किया प्रदर्शन भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में दिल्ली कूच करने वाले हजारों किसानों ने शनिवार को अपना प्रदर्शन खत्म होने का ऐलान कर दिया।जानकारी के अनुसार कृषी मंत्रालय ने किसानों की 15 में से 5 मान ली, जबकि अन्य पर जल्द विचार करने का आश्वासन दिया। 2 चुनाव घोषणा के बाद भाजपा की बैठक विधानसभा चुनावों की घोषणा के फौरन बाद भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों रणनीति को लेकर शनिवार को यहां बैठक की ।बैठक में भाजपा अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह , पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा , महासचिव भूपेन्द्र यादव और कई अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया । 3 जाम में फंसने पर बाबुल सुप्रियो ऑटो से पहुंचे एयरपोर्ट केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो एयरपोर्ट जाते वक्त मुंबई की सड़कों पर जाम में फंस गए। इसके बाद उन्हें सरकारी गाड़ी छोड़कर ऑटो की सवारी करनी पड़ी। फिल्म इंस्ट्री में बतौर गायक काम कर चुके सुप्रियो ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। 4 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सीटों के बंटवारे पर जल्द होगा फैसला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने साफ किया है कि बीजेपी और शिवसेना विधानसभा चुनाव साथ ही लड़ेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा चल रही है और जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इसकी घोषणा कर दी जाएगी। 5 विधानसभा चुनावरू महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग चुनाव आयोग ने शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। दोनों राज्यों में एक चरण में 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी। नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट के लिए भी 21 को मतदान और 24 को रिजल्ट आएंगे। 6 श्हाउडी मोदीश् कार्यक्रम में जाते वक्त 2 घंटे जर्मनी में रुके च्ड मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के ह्यूस्टन जाते हुए विमान में तकनीकी खामी की वजह से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर रुकना पड़ा। करीब दो घंटे रुकने के बाद पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो गये। जर्मनी में भारत की राजदूत मुक्ता तोमर और महावाणिज्य दूत फ्रैंकफर्ट प्रतिभा पारकर ने पीएम मोदी की यहां अगवानी की। 7 भारत में कारोबारी टैक्स घटने से अमेरिकी कॉर्पाेरेट सेक्टर खुश भारत में कारोबारी टैक्स घटाने के फैसले की अमेरिका के कॉर्पाेरेट सेक्टर ने भी तारीफ की। उनका कहना है कि इससे अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को भारत में मैन्युफैक्चरिंग बेस बढ़ाने का अच्छा विकल्प मिलेगा। 8 यूपी रू पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 6 की मौत उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में शनिवार को हुए धमाके से 6 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है 9 वर्ल्ड रेसलिंग चौंपियनशिपरू दीपक पूनिया फाइनल में भारत के युवा पहलवान दीपक पूनिया ने कजाकिस्तान में जारी वर्ल्ड रेसलिंग चौंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने शनिवार को ही सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही अगले साल तोक्यो में होने वाले ओलिपिंक खेलों का कोटा हासिल कर लिया। 10 मोबाइल नंबर की डिजिट 10 से बढ़ाकर 11 करने पर विचार टेलीकॉम रेगुलेटर संस्था ट्राई ने देश की बढ़ती जनसंख्या के कारण कनेक्शंस की बढ़ती मांग की समस्या को दूर करने के लिए मोबाइल की मौजूदा संख्या 10 से बढ़ाकर 11 करने पर लोगों से विचार मांगे हैं।


खबरें और भी हैं