क्षेत्रीय
05-Oct-2020

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत लगने वाले शुजालपुर इलाके के कार्यपालन यंत्री दफ्तर में कार्यरत सभी कर्मचारी सोमवार को बाजू पर काली पट्टी बांधकर दफ्तर पहुंचे। दिन भर सांकेतिक विरोध जताते हुए काली पट्टी बांधकर ही काम किया। दोपहर को भोजन विश्राम के समय सभी कर्मचारियों ने दफ्तर के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निजीकरण का विरोध किया। कर्मचारी संघ के आशुतोष सक्सेना ने बताया कि बिजली कंपनी का निजीकरण होने से कर्मचारियों के हित प्रभावित होंगे तथा पेंशन के साथ ही अन्य जरूरी अधिकार न मिलने से कर्मचारी असुरक्षित होंगे। निजीकरण का सभी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं और आगे भी यदि सरकार ने अपने प्रस्तावित निर्णय पर पुनर्विचार कर कर्मचारी हित में निर्णय नहीं लिया तो उग्र आंदोलन कर हड़ताल व काम बंद जैसे कदम उठाए जाएंगे।


खबरें और भी हैं