मप्र में सीएम शिवराज के राज में सहरिया आदिवासी वर्ग परेशान है। शिवराज की योजनाओं का लाभ इन आदिवासियों का नहीं मिल रहा है। शिवपुरी जिले में इस समय योजनाओं का लाभ न मिलने से सहरिया आदिवासी वर्ग की महिलाएं परेशान हैं। सोमवार को परेशान आदिवासी महिलाओं ने कलेक्टर से गुहार लगाई कि उन्हें पिछले आठ महीने से वृद्धावस्था पेंशन योजना की राशि नहीं मिली है। इसके अलावा कुपोषित बच्चों के लिए आहार योजना के तहत प्रतिमाह मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि भी नहीं मिल रही है। इन आदिवासी महिलाओं ने कलेक्टर से गुहार लगाई कि उन्हें यह राशि दिलाई जाए। कुल मिलाकर सीएम शिवराज अपने राज्य में हर वर्ग की परेशानी के निराकरण और उनके लिए योजनाओं की बातें करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि इस आदिवासी तबके को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।