सरकार ने अक्तूबर माह के थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्तूबर में लगातार तीसरे महीने बढ़कर 1.48 फीसदी रही, जो सितंबर में 1.32 फीसदी थी। इसके साथ ही थोक महंगाई दर पिछले आठ महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। फरवरी के बाद यह थोक मुद्रास्फीति का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। अगस्त में यह आंकड़ा 0.16 फीसदी था, जुलाई में नकारात्मक 0.58 फीसदी और जून में यह नकारात्मक 1.81 फीसदी था। पिछले हफ्ते, पबजी कॉर्पोरेशन ने घोषणा की थी कि पबजी मोबाइल गेम जल्द ही भारत में वापसी करेगा। सितंबर की शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भारत में इस खेल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था। डेवलपर्स ने गेम के अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीजर पोस्ट किया, जिसमें कहा गया- ऑल न्यू पबजी मोबाइल भारत में आ रहा है, अपने सभी दोस्तों से इसे शेयर करें! वहीं, एक नए डेवलपमेंट से पता चलता है कि गेम जल्द ही आ सकता है। टॉक एस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट बताती है कि नए पबजी मोबाइल गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन टैपटैप स्टोर पर उपलब्ध है। प्री-रजिस्ट्रेशन आईओएस और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी एसबीआई म्यूचुअल फंड के नए प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नवनीत मुनोत को लाया जा रहा है। उनकी नियुक्ति को लेकर आज बोर्ड की मीटिंग हुई और इसमें उनके नाम को मंजूरी मिल गई। वे फिलहाल देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी एसबीआई में मुख्य निवेश अधिकारी हैं। बता दें कि वर्तमान एमडी मिलिंद बर्वे अक्टूबर में रिटायर हो गए थे। उन्हें तीन महीने का अतिरिक्त कार्यकाल दिया गया था। बर्वे पिछले 20 सालों से एचडीएफसी म्यूचुअल फंड में रहे हैं। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा गया है कि नवनीत मुनोत के नाम पर मंजूरी दे दी गई है। अमेरिकी की दिग्गज होलसेल कंपनी वॉलमार्ट इंक ने जापान से बाहर निकलने की तैयारी कर ली है। वॉलमार्ट ने जापान की सुपरमार्केट चेन सीयू में से अपनी 85 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। यह हिस्सेदारी अमेरिका की इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर और जापान की ई-कॉमर्स कंपनी राकूतन को बेची गई है। कठोर कॉम्पीटिशन के कारण वॉलमार्ट जापान में मुनाफे की कमी से जूझ रही थी। इसी कारण उसने यह हिस्सेदारी बेची है। यह सौदा 172.5 बिलियन येन या 1.65 बिलियन डॉलर में हुआ है। यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब वॉलमार्ट के जापान से बाहर निकलने संबंधी रिपोर्ट आ रही थीं। वोडाफोन-आइडिया की एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू की मुश्किलें अगले साल तक कम हो सकती हैं। 2021 में कंपनी दो अहम कदम उठाने जा रही है। पहला, कंपनी अगले साल जनवरी से मोबाइल टैरिफ में 15 से 20 फीसदी की बढ़ा सकती है। दूसरा, वोडाफोन ग्रुप 35 हजार करोड़ रुपए का यूरोपियन टॉवर यूनिट वेंटेज का आईपीओ ला सकती है। इससे एजीआर की रकम के भुगतान में आसानी होगी। टेलीकॉम कंपनियां इसी साल दिसंबर के अंत तक या अगले साल जनवरी से मोबाइल टैरिफ में 15-20 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने होम डेकोर सॉल्यूशन कंपनी अर्बन लैडर की 96 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। यह सौदा 182.12 करोड़ रुपए के कैश ट्रांजेक्शन में हुआ है। बाकी निवेश दिसंबर 2023 तक पूरा किया जाएगा। भारत में अर्बन लैडर की शुरुआत 17 फरवरी 2012 को हुई थी। अर्बन लैडर होम फर्नीचर और डेकोर उत्पादों की बिक्री से जुड़ा कारोबार करने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म है। साथ ही अर्बन लैडर के देश के कई शहरों में रिटेल स्टोर भी हैं। वित्त वर्ष 2019 में अर्बन लैडर का टर्नओवर 434 करोड़ रुपए था। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) महानिदेशालय ने कर चोरी और फर्जी बिल के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। देशभर में बीते चार दिनों में की गई कार्रवाई में 1,180 कंपनियों के खिलाफ 350 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। महानिदेशालय ने नवंबर के दूसरे हफ्ते से यह कार्रवाई की। ये कार्रवाइयां दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, लुधियाना, चेन्नई, नागपुर, कोलकाता, गुरुग्राम, अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, भिलाई, जोधपुर, हैदराबाद, मथुरा, रायपुर, विशाखापट्टनम, जमशेदपुर, पटना, इंफाल, मेरठ, गुवाहाटी, पुणे, सिलीगुड़ी, भोपाल, भुवनेश्वर समेत अन्य कई शहरों में की गईं। कोरोना महामारी के बीच इस बार देशभर मेें दिवाली का त्योहार देसी उत्पादों से मनाने पर जोर रहा। हर साल बाजार में देसी सामानों पर भारी पडने वाले चीनी उत्पादों का मामूली कारोबार हुआ। व्यापारी संगठन कैट का दावा है कि इस दिवाली चीन के कारोबार को 40 हजार करोड़ का झटका लगा है। कैट के अध्यक्ष बीसी भरतिया और महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि चीन के सामानों का बहिष्कार अभियान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल अपील का काफी असर दिखा है। आपूर्ति के प्रमुख केंद्र माने जाने वाले देश के 20 शहरों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार, इस साल दिवाली सीजन में कुल 72 हजार करोड़ का कारोबार हुआ है।