क्षेत्रीय
06-Apr-2023

जिले के इछावर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरने के लिए पंचायत सचिव पेड़ पर चढ़कर फार्म भर रहे है...मामला जिले के इछावर से समाने आया है। जहां सर्वर डाउन होने से फार्म भरने के लिए पंचायत सचिव पेड़ों पर चढ़कर फार्म भरना पड़ रहा है .... दरअसल जिले के इछावर विधानसभा अंतर्गत आदिवासी ग्रामों में नेटवर्क सर्वर की समस्या बनी हुई है। नेटवर्क सर्वर डाउन होने की वजह से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने में परेशानी से झूज रहे पंचायत सचिवों ने पेड़ों पर चढ़कर फार्म भरने को मजबूर है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। पंचायत सचिवों ने बताया की मोबाइल नेटवर्क की समस्या बनी हुई है जिसके चलते फार्म नही भरा पा रहे है जिसके चलते पेड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।


खबरें और भी हैं