कोरोना से सबसे बड़ी राहत दुनिया में संक्रमण की नई लहर लाने वाला कोरोना का डेल्टा वैरिएंट पुराने वैरिएंट अल्फा के मुकाबले काफी कम घातक है। यह सिर्फ फैलता तेजी से है, जबकि इससे संक्रमित होने वाले मरीजों में मुत्युदर सिर्फ 0.25% है। अल्फा वैरिएंट से संक्रमित हुए मरीजों में मृत्युदर 1.90% रही है। इसका मतलब यह कि अगर पुराने वैरिएंट के 400 मरीजों में 8 लोगों की मौत होती है तो डेल्टा के 400 मरीजों में सिर्फ एक की मौत होगी। सूरज से निकली गर्म और तेज तूफान की लहर सूरज से निकली एक गर्म और तेज तूफान की लहर मंगलवार और बुधवार के बीच धरती से टकरा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जुलाई को सूरज के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ा विस्फोट देखा गया। इसकी वजह से सोलर फ्लेयर्स यानी सौर किरणें तेजी से धरती की ओर बढ़ रही हैं। ये मंगलवार और बुधवार के बीच यानी 13 जुलाई को किसी भी समय धरती पर कुछ मिनटों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं। दूसरी लहर अब सुस्त देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब सुस्त पड़ने लगी है। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में बीते 24 घंटे में 31,443 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 546 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। दिग्गजों के बीच मची आंतरिक कलह का हल पंजाब कांग्रेस में दो दिग्गजों के बीच मची आंतरिक कलह का हल पार्टी ने ढूंढ लिया है. 'झगड़ा' सुलझाने के लिए बनायी गए पैनल के सदस्य हरीश रावत ने कहा है कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने रहेंगे लेकिन प्रदेश अध्यक्ष बदला जाएगा. इसके साथ ही कैबिनेट में भी फेरबदल होगा. 44 लोगों की मौत इराक के दक्षिणी शहर नसीरिया में अल-हुसैन कोविड हॉस्पिटल में सोमवार को भीषण आग लग गई। इसमें 2 स्वास्थ्यकर्मियों समेत 44 लोगों की मौत हो गई और 67 लोग घायल हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग कोविड वार्ड में एक ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट की वजह से लगी।