व्यापार
31-Oct-2020

1 खेती और इससे जुड़े कामकाज के लिए अगर आपने कर्ज लिया है तो आप को सरकार की ओर से एक्स ग्रेशिया का फायदा नहीं मिलेगा। यानी ब्याज पर ब्याज और साधारण ब्याज के बीच जो अंतर है, वह आपको नहीं मिलेगा। वित्त मंत्रालय ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने सवाल-जवाब जारी कर कहा कि कृषि से संबंधित गतिविधियों जैसे ट्रैक्टर और फसल पर राहत नहीं दी जाएगी। सरकार ने फैसला किया है कि आपने लोन पर मोरेटोरियम लिया है या नहीं, उस पर जो भी ब्याज पर ब्याज होगा और साधारण ब्याज के बीच अंतर होगा, वह आपको मिलेगा। 2 एक्सिस बैंक और मैक्स फाइनेंशियल के बीच डील अटक गई है। एक्सिस बैंक ने एक बार फिर से डील से संबंधित नियमों में सुधार कर ज्वाइंट वेंचर बनाने की कोशिश की है। यह ज्वाइंट वेंचर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी मैक्स के साथ होना है। बता दें कि इससे पहले जो दोनों कंपनियों के बीच एग्रीमेंट था, वह रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक नहीं था। इसी के बाद से एक नई डील बनाई गई है। इस नई डील के मुताबिक एक्सिस बैंक अब मैक्स लाइफ में 9 पर्सेंट हिस्सा लेगा। जबकि पहले वह 17 पर्सेंट हिस्सा लेने को तैयार था। 3 कैलेंडर ईयर की तीसरी तिमाही में यूरो जोन की इकोनॉमी उम्मीद से बेहतर रिकवर हुई है। इससे पहले कोरोना महामारी के कारण इस क्षेत्र की जीडीपी में भारी गिरावट देखने को मिली थी। यूरोपियन यूनियन के स्टेटस्टिक्स विभाग द्वारा जारी डेटा के मुताबिक तीसरी तिमाही में जीडीपी की शानदार रिकवरी में इटली, फ्रांस और स्पेन की सबसे अहम भूमिका रही। 4 अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए गरीब देशों में निजी क्षेत्र की कंपनियों को अबतक चार अरब डॉलर का ऋण दिया है। विश्वबैंक समूह की इकाई वैश्विक विकास संस्थान आईएफसी का ध्यान निजी क्षेत्रों पर होता है। संस्थान ने मार्च में आठ अरब डॉलर के वित्त पोषण को लेकर प्रतिबद्धता जताई। इसका मकसद महामारी से प्रभावित निजी क्षेत्र की कंपनियों की मदद करना है। 5 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जियो पेमेंट्स बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर की दोबारा नियुक्ति की जानकारी देरी से देने पर यह जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने बयान में कहा है कि नियमों का पालन नहीं करने पर यह जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई के मुताबिक, जियो पेमेंट्स बैंक ने सेक्शन 47(1)(सी) का उल्लंघन किया है। 6 अधिकांश इंजीनियर्स ने वर्क फ्रॉम होम की वकालत की है। लेकिन इसमें से 37 फीसदी इंजीनियर्स वर्क फ्रॉम होम के दौरान चुनौतियों का सामना कर रहा हैं। खासतौर पर काम के घंटे बढऩे पर यह इंजीनियर तनाव महसूस कर रहे हैं। आईपी ड्राइवन इन्कयूबेशन लैब ब्रिजलैब्ज के सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे के मुताबिक, प्रोफेशनल अनुभव के बावजूद 64 फीसदी इंजीनियर्स ने रिमोट वर्किंग को आसान बताया है। 7 रेटिंग एंजेसी इक्रा ने कहा है कि एथेनॉल की कीमतें बढ़ाने से चीनी मिलों को फायदा होगा. उसका मानना है किदेश में चीनी का उत्पादन आवश्यकता से अधिक रहने के बीच एथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी चीनी उद्योग के लिए फायदेमंद रहेगी. सरकार ने गुरुवार को एथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया था. कैबिनेट की बैठक में एथेनॉल की कीमतें 2 से 3.35 रुपये बढ़ाने का फैसला लिया गया था. 8 आलू की बढ़ती कीमतों को देख सरकार हरकत में आई है. उसने भूटान से लाइसेंस के बिना आलू के आयात की अनुमति दे दी है. इसका उद्देश्य घरेलू आपूर्ति को बढ़ाना और इसकी कीमतों को नियंत्रित करना है. 9 पहली बार देश में एक एयरलाइंस कंपनी की सीईओ एक महिला बनी है. हरप्रीत ए डे सिंह को अलांयस एयर का प्रमुख नियुक्त किया गया है. अलायंस एयर सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया की सहायक कंपनी है. इसलिए यह नियुक्ति सरकार ने की है. अलायंस एयर क्षेत्रीय विमान सेवाएं देती है. 10 यूरोप में भुगतान सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी वर्ल्डलाइन ने इंजेनिको का अधिग्रहण किया है। इसी के साथ वर्ल्डलाइन दुनिया की प्रमुख वैश्विक भुगतान सेवा कंपनियों में शामिल हो गयी है।कंपनी ने शनिवार को इस अधिग्रहण की वैश्विक घोषणा की।इस बारे में कंपनी के दक्षिण एशिया और पश्चिमी एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक दीपक चंदनानी ने एक बयान में कहा कि यह सौदा भारत में वर्ल्डलाइन की स्थिति को भी बढ़ाएगा। कंपनी देश को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।


खबरें और भी हैं