क्षेत्रीय
03-Jan-2020

3 और 4 जनवरी तक राजधानी भोपाल के कार्मल कॉन्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में कार्मल आर्ट कार्निवाल का आयोजन हो रहा है। कार्मल कॉन्वेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल और द आर्ट प्रमोटर्स की ओर से आयोजित इस कार्निवाल की खास बात यह है कि शहर में पहली बार एक ऐसा कार्निवाल हो रहा है। जिसमें महिलाओं को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का अवसर मिल रहा है। इस कार्निवाल में महिलाओं ने नॉन-परफॉर्मिंग आर्टिस्ट के तौर पर फूड स्टॉल भी लगाए है। इस आर्ट का्निवल की थीम महिलाओं पर केंद्रित रखी गई है। यह कार्यक्रम पूरी तरह से महिलाओं के लिए, महिलाओं के द्वारा ही आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्टाल से लेकर परफार्मेंस और फोटोग्राफी तक महिलाएं और स्कूल की छात्राएं कर रहीं हैं। इस आर्ट कार्निवाल में करीब 600 आर्टिस्ट दो दिनों तक अपनी परफॉर्मिंग और नॉन-परफॉर्मिंग कैटेगरी के आर्ट स्किल्स पेश कर रहें है।


खबरें और भी हैं