क्षेत्रीय
12-Dec-2022

चेकिंग के दौरान कार चालक ने भागने का प्रयास किया. ट्रैफिक पुलिस जवान शिव सिंह कार के बोनट पर लटक गए. चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और भागने लगा. शिव सिंह भी 3 किलोमीटर तक बोनट से लटके रहे. बाद में पुलिस के दूसरे जवानों ने कार का पीछा कर उनकी जान बचाई और कार ड्राइवर को गिरफ्तार किया. जिले की बड़ामलहरा विधानसभा का यहाँ वीडियो सामने नजर आ रहा है कि 3 लोगों के हाथ में डंडे और हॉकी स्टिक है और वो घर में घुसने की कोशिश कर रहे है और घर की महिलाओं से मारपीट कर रहे हैं। आरोपी इसमें घर का गेट तोड़ते भी दिखाई दे रहे हैं। घटना के दौरान आसपास के लोगों और घर के लोगों ने ये वीडियो अपने फोन से शूट किए जो अब सामने आए हैं। मामला डिंडौरी का है। जहां कलेक्टर विकास मिश्रा रविवार को जिले के बजाग जनपद मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में पहुंचे थे जहां वे शिक्षकों की समस्याएं सुन रहे थे। इस बीच एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर कलेक्टर से मिलने पहुंच गया। यहां शिक्षक ने सातवें वेतनमान का एरियर नहीं मिलने की बात कही और अपनी समस्या बताते हुए ये तक कह दिया कि मैं घर से प्रण करके आया था- डीएम को मारूंगा। मध्यप्रदेश में अचानक तापमान में उछाल आया है। कई इलाकों में बादल छाने के बाद बीते 24 घंटों में आठ डिग्री तक का उछाल आया है। ठंड कम हुई है। कई जिलों में हल्की बारिश हुई है अगले एक-दो दिन में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद फिर तापमान में गिरावट आएगी और ठंड फिर कंपकंपाने पर मजबूर कर देगी। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री नौगांव में दर्ज किया गया।


खबरें और भी हैं