व्यापार
07-Oct-2020

अकाउंट में पैसा नहीं फिर भी कर सकेंगे 3 लाख रुपए तक का लेनदेन ICICI बैंक ने लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज लेने वाले ग्राहकों के डेबिट कार्ड की सुविधा शुरू की है। ये ऐसा करने वाला देश का पहला बैंक है। जो लोग बैंक से लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें बैंक वीजा प्लेटफॉर्म वाला डेबिट कार्ड ऑफर कर रही है। इस डेबिट कार्ड की खासियत यह है कि LAS अकाउंट के रिन्यू होने पर यह ऑटोमैटिक रिन्यू हो जाएगा। इतना ही नहीं लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज लेने पर एक दिन के अंदर ही ग्राहक को डिजिटल डेबिट कार्ड मिल जाएगा, जो बैंक के मोबाइल ऐप आई मोबाइल पर उपलब्ध होगा। इस डिजिटल कार्ड का उपयोग ग्राहक ऑनलाइन लेनदेन के लिए कर सकेंगे। वहीं, फिजिकल डेबिट कार्ड 7 दिनों के भीतर ग्राहकों को मिल जाएगा। इस डेबिट कार्ड से एक दिन में 3 लाख रुपए तक का पीओएस और ऑनलाइन लेनदेन किया जा सकेगा। बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बाजार में हल्की गिरावट है। बीएसई सेंसेक्स 98.52 अंक नीचे 39,476.05 पर और निफ्टी 20.80 अंक नीचे 11,641.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट है। बजाज फाइनेंस का शेयर 3 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। इंडसइंड बैंक के शेयर में भी 2 प्रतिशत की गिरावट है। इसके अलावा ऑटो स्टॉक टाटा मोटर्स का शेयर 1 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है। जबकि ब्रिटानिया, टीसीएस और रिलायंस के शेयर 1-1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुबह बीएसई 58.62 अंक ऊपर 39,633.19 पर और निफ्टी 16.85 अंक ऊपर 11,679.25 के स्तर पर खुला। चालू हफ्ते में बाजार के पॉजिटिव मूड का फायदा आईटी स्टॉक्स को भी मिला है। बाजार में शानदार बढ़त के चलते टीसीएस का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। आज यानी 7 सितंबर को टीसीएस अपनी तिमाही नतीजे भी जारी करेगी। इसके अलावा आज ही कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक भी होने वाली है। बैठक में बायबैक पर भी फैसला लिया जा सकता है। टीसीएस के अलावा चुनिंदा आईटी शेयरों ने इस हफ्ते एक साल के उच्चतम स्तर को भी छूआ। एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित्य पुरी ने बैंक के कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी नौकरी और बोनस सुरक्षित हैं। इस माह के अंत में रिटायर्ड होने वाले पुरी ने कहा कि यहां तक कि कोविड-19 महामारी के बावजूद बैंक अच्छा कर रहा है, उसके पास पर्याप्त पूंजी है और उसके द्वारा दिए गए ऋणों में कोई तनाव नहीं है। कोरोना के इस संकट काल में अब इकोनॉमी के लिहाज से अच्छी खबरें मिलने लगी हैं। भारतीय अर्थव्यस्था अब कोरोनावायरस के प्रकोप से बाहर निकल रही है और पटरी पर वापस लौट रही है। सितंबर में सर्विस सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिली है। पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स में पिछले महीने के मुकाबले 8 अंकों का सुधार हुआ है। सितंबर में इंडेक्स 49.8 अंक पर पहुंच गया है। अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) रिलायंस रिटेल वेंचर में 5,512.50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके एवज में इसे 1.20 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी। यह निवेश रिलायंस रिटेल के 4.28 लाख करोड़ रुपए के इक्विटी वैल्यूएशन पर होगा। इस निवेश के साथ ही रिलायंस रिटेल में कुल निवेश 37,710 करोड़ रुपए हो गया है। अब तक करीबन 9 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस रिटेल में बिक चुकी है। वैसे यह आठवां निवेश है, लेकिन कंपनियों की संख्या सात है। क्योंकि एक कंपनी ने दो बार निवेश किया है। देश के टॉप ब्रांड्स में काम करनेवाली महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा सेक्सुअल हरेसमेंट इन्हीं कंपनियों में होता है। देश के टॉप बैंक आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक के साथ टॉप आईटी कंपनी टीसीएस, विप्रो और इंफोसिस में महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा सेक्सुअल हरेसमेंट होता है। यह जानकारी कंपनियों की सालाना रिपोर्ट से मिली है। निफ्टी-50 में शामिल कंपनियों में महिला कर्मचारियों के साथ सेक्सुअल हरेसमेंट के मामले में 8 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। कोरोना संकट के बीच अक्टूबर में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। इसकी शुरुआत 7 अक्टूबर को टीसीएस की तिमाही नतीजों के साथ हो जाएगा। इस दौरान लॉजिस्टिक कंपनियों के भी नतीजे घोषित होंगे। यस सिक्युरिटीज का कहना है कि महामारी के दौरान ठप पड़े कारोबार का असर इस सेक्टर पर अन्य के मुकाबले अधिक पड़ा है, जिसके कारण नतीजे भी कमजोर आ सकते हैं। हालांकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में हल्की सुधार की उम्मीद है। कंपनियां जल्द ही चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2021) की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा की शुरुआत करने वाली हैं। इससे पहले इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी फर्म यस सिक्युरिटीज ने सभी सेक्टर की वित्तीय कंपनियों के इस तिमाही कारोबार का प्रीव्यू जारी किया है। यस सिक्युरिटीज के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। यस सिक्युरिटीज के मुताबिक, पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में लेबर की उपलब्धता बढ़ गई है। इससे कंपनियों का प्रोजेक्ट क्रियान्वयन बढ़ गया है। देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में 12 प्रतिशत का इजाफा करने का निर्णय किया है। यह ऐसे समय में फैसला लिया गया है जब कोविड-19 की वजह से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इससे पहले आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक ने भी इसी तरह का फैसला लिया था। इसके साथ ही बैंक बोनस भी देगा। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर डीजल और पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि पेट्रोल की कीमत में पिछले 13 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर स्थिर रहा वहीं डीजल के दामों में भी कोई बदलाव देखने नहीं मिला।


खबरें और भी हैं