राष्ट्रीय
18-May-2023

कर्नाटक में सिद्धारमैया CM शिवकुमार डिप्टी होंगे! कर्नाटक में सिद्धारमैया CM शिवकुमार डिप्टी होंगे चार दिन की मान-मनौव्वल और सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार डीके शिवकुमार मान गए। सिद्धारमैया कर्नाटक के CM और वे डिप्टी CM होंगे। देर रात सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीके से बातचीत की। इसके बाद ही CM पद के लिए अड़े डीके तैयार हुए। इसका ऑफिशियल ऐलान आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। पीके गुप्ता हो सकते हैं दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 1989 बैच के IAS अफसर पीके गुप्ता को दिल्ली का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त करने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति मांगी है। फिलहाल 1987 बैच के नरेश कुमार दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी हैं। वे 20 अप्रैल 2022 से इस पद पर हैं। किरेन रिजिजू से छीना गया कानून मंत्रालय मोदी सरकार में अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारियां निभा चुके किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय छीन लिया गया है। बताया गया है कि इस मंत्रालय की जिम्मेदारी अब अर्जुन राम मेघवाल को सौंपी गई है। हटाया भारतीय डिप्लोमैट्स का एक्स्ट्रा सिक्योरिटी कवर बांग्लादेश अब से भारतीय दूतावास के काफिले और टॉप डिप्लोमैट्स को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी कवर नहीं देगा। इस फैसले की घोषणा बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉक्टर अब्दुल मोमेन ने मंगलवार को की है। मोमेन ने कहा है- हम अपने टैक्सपेयर्स के पैसे को डिप्लोमैट्स को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए खर्च नहीं कर सकते हैं। गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 377 अंकों की बढ़त के साथ 61937 के स्तर पर खुला है। निफ्टी 106 अंक फिसलकर 18287 पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और सिर्फ 3 में गिरावट देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 82.35 पर खुला है। कल यानी 18 मई को रुपया 82.39/डॉलर पर बंद हुआ था।


खबरें और भी हैं