मनोरंजन
04-Jul-2022

'काली' का पोस्टर रिलीज! सिगरेट पीती हुई काली मां को देख भड़के लोग - टाइटल सिगरेट पीती हुई काली मां को देख भड़के लोग फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने हाल ही में अपनी डॉक्यूमेंट्री 'काली' का पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें मां काली सिगरेट पीती हुई नजर आ रही हैं। पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर लीना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। रिलीज के पहले ही डॉक्यूमेंट्री विवादों में घिरती नजर आ रही है। 'जुग जुग जियो' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर 'जुग जुग जियो' ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं। अब हाल ही में फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने पर वरुण और अनिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है। लोगों को सलमान खान के ब्रेसलेट की याद आ गई .मिस इंडिया इवेंट में मलाइका अरोरा का नेकलेस देखकर लोगों को सलमान खान के ब्रेसलेट की याद आ गई है. मलाइका ने अपने गले में मिडिल स्टोन वाला जो नेकलेस कैरी किया है, वो हूबहू सलमान खान के ब्रेसलेट की तरह दिखता है, जिसे दबंग खान हमेशा पहनते हैं.


खबरें और भी हैं