क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। मप्र देश का इकलौता राज्य है जहां बहन-बेटियों को सबसे ज्यादा खतरा सत्ताधारी पार्टी के नेताओं और उनके चमचों से है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2021 में मप्र में हर रोज 8 बच्चियों सहित 17 महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं घटित हुई है। चाइल्ड क्राइम में भी एमपी टॉप पर है। हर तीन घंटे में एक मासूम के साथ रेप हो रहा है। यह आरोप महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विवाह पटेल ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर लगाए।