क्षेत्रीय
16-Dec-2022

2023 में मध्यप्रदेश में आम चुनाव होने हैं । चुनावी वर्ष होने के चलते मध्यप्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर दिया है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामायण पटेल और प्रदेश प्रवक्ता शमशुल हसन ने पत्रकार वार्ता करते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया पार्टी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इस बार समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । इतना ही नहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा उत्तर प्रदेश से लगे हुए जिलों में चुनाव को लेकर सर्वे कराया गया है जहां चुनाव के 6 महीने पहले पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी इसके अलावा पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश में बेरोजगारी किसान बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था शिक्षा और बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर लड़ाई भी लड़ी जाएगी ।


खबरें और भी हैं