क्षेत्रीय
15-Jun-2020

इछावर में सोमवार दोपहर टिड्डियों ने हमला कर दिया। लाखों की संख्या में टिड्डियां भाऊखेड़ी से लेकर छापरीतालुक और इछावर इलाके तक छा गईं। ग्रामीणों जानो को जैसे ही टिड्डी दल की सुचना मिलते ही लोग टिड्डियों को रोकने के इंतजाम से अपने अपने खेतों पर पहुचे और थाली बजाकर चिलाचोट कर जगह जगह से टिड्डियों को भगाया। इछावर ब्लॉक के आदा दर्जन से अधिक गांवो में टिड्डी दल पहुँचा और मुग,बाजरा,सब्जी आदि का किया नुकसान।


खबरें और भी हैं