क्षेत्रीय
10-Oct-2019

जिसमें बड़ोद नगर की काफी संख्या में कन्याएं साथ ही साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी छोटी-छोटी कन्याएं कन्या भोज में सम्मिलित हुए यह कन्या भोज हर वर्ष बड़ोद की स्थानी नीलाल माता मंदिर समिति और बड़ोद नगर की धर्म प्रेमी जनता द्वारा किया जाता है कन्या भोज पिछले कई वर्षों से लगातार होता चला रहा है इस कन्या भोज में नगर के धर्म प्रेमी बंधु भी प्रसाद ग्रहण करते हैं ऐसा अनोखा कन्या भोज बड़ोद में लाल माता मंदिर समिति द्वारा लाल माता मंदिर परिसर बडोद में किया जाता है


खबरें और भी हैं