उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जहां उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटक स्थलों को मानस खंड कॉरिडोर से जोड़ने का काम उत्तराखंड सरकार कर रही है वही मानस खंड को लेकर नेपाल से आए प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पंपा भुसाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कार्यों से हम प्रभावित हैं जहां एक और मानस खण्ड कॉरिडोर के बनने से उत्तराखंड मैं रोजगार मिलेगा वही नेपाल की भी आर्थिकी मजबूत होगी क्योंकि मानस खंड सर्किट से नेपाल के भी कई धार्मिक स्थल जोड़े जा रहे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी एक बार फिर से राजनीति के मैदान में एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। इस पर भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति भारद्वाज ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी ओर उस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी कहां थे। जब पौड़ी के लोग दूसरे राज्यों में फंस गये थे और लोगों को मदद की जरूरत थी तब मनीष खंडूरी कहा थे। ऐसे समय में मोदी किचन चलाई गयी। लोगों को राशन बांटा गया। दिप्ति भारद्वाज ने कहा कि अब चुनाव को देखते हुए मनीष खंडूरी बयान बाजी कर रहे हें। उत्तराखंड सरकार ने राज्य योजना आयोग को समाप्त कर दिया है।प्रदेश में अब नीति आयोग की तर्ज पर स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर इंपावरिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड (सेतु) का गठन किया जाएगा। राज्यपाल ने सेतु के गठन के लिए भी मंजूरी दे दी है। हालही में इसके प्रस्ताव को कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी थी आपको बता दे कि प्रदेश सरकार की नीति व नियोजन में स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर इंपावरिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड (सेतु) थिंक टैंक की तरह काम करेगा।इसका उद्देश्य नागरिकों के विकास एवं कल्याण की सामाजिक एवं व्यक्तिगत आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एजेंडा तैयार करना होगा। रुड़की के मछली बाजार मैं रामपुर रोड की खराब हालत को लेकर अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है इस रोड पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं जिस कारण जहां लोगों को रोजाना हादसों का शिकार होना पड़ रहा है इसी बात से नाराज होकर आज स्थानीय लोगों के द्वारा नियर गौरव गोयल रामपुर रोड से लेकर मेन बाजार तक शव यात्रा निकाली गई है शव यात्रा में नगर निगम के पूर्व पार्षद सालिम और पार्षद के बेबी खन्ना भी मौजूद रहे डोईवाला में बड़े स्तर पर अवैध वोटिंग के मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कार्यवाही तो की जा जाती है लेकिन यह कार्यवाही मात्र खानापूर्ति बनकर रह जाती है। इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता रस्टी सिंह ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में जगह-जगह अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। पर प्रशासन या एमडीडीए की टीम उन पर कोई कार्यवाही नही करती। जबकि धड़ल्ले से भू माफिया कृषि भूमि पर प्लॉटिंग कर प्रशासन को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं।