राष्ट्रीय
21-Oct-2020

1 केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस का तोहफा दिया है। यह बोनस एक ही किस्त में दिया जाएगा। इसे डीबीटी के जरिए दिया जाएगा। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दशहरे से पहले यह अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। इससे 30 लाख 67 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा। कर्मचारियों को बोनस डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए तुरंत दिया जाएगा। 2 महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर नया मोड़ लेने जा रही है। महाराष्ट्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे अब एनसीपी में शामिल होने जा रहे हैं। राज्य सरकार के मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि मुझे पता चला कि एकनाथ खडसे ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। जयंत पाटिल ने कहा कि हमने फैसला किया कि एकनाथ खडसे को एनसीपी से जोड़ने का एक मौका देना चाहिए। शुक्रवार को दोपहर दो बजे एकनाथ खडसे आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो जाएंगे। 3 नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला एक हफ्ते में दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। उनकी यह पेशी जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में करोड़ों रुपए के कथित घोटाले और धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए हुई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री 83 वर्षीय अब्दुल्ला से इसी सिलसिले में 19 अक्टूबर को ईडी ने करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी। अब्दुल्ला ने सोमवार को पूछताछ के बाद कहा था कि वह इससे चिंतित नहीं हैं और जांच में सहयोग करेंगे। 4 बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सभी पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और कांग्रेस ने बुधवार को पटना में अपना घोषणा पत्र जारी किया। बिहार में पहले चरण के लिए 28 अक्तूबर को चुनाव होने हैं। 5 अयोध्या में बीते आठ दिनों से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास को पुलिस ने जबरन उठा दिया है। मंगलवार देर रात जिला प्रशासन के निर्देश पर उन्हें अनशन स्थल से जबरन उठा लिया गया। महंत परमहंस दास को अनशन स्थल से उठाए जाने की चर्चा बीते दो दिनों से चल रही थी। इसी कड़ी में मंगलवार की देर रात करीब 11रू30 बजे अचानक एक एंबुलेंस अनशन स्थल पर पहुंची। 6 महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में इंद्रावती नदी में 15 लोगों को ले जा रही दो नावें डूब गईं जिसके बाद दो लोग लापता हो गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गढ़चिरौली के जिला कलेक्टर दीपक सिंगला ने बताया कहा कि यह घटना मंगलवार शाम सिरोंचा तालुका के सोमनेर गांव के पास हुई। ये दोनों नौकाएं छत्तीसगढ़ के मौजा अट्टुकपल्ली से लौट रही थीं जिसमें 10 पुरुष और पांच महिलाएं सवार थीं। 7 चीनी सैनिकों की ओर से पीओके यानि कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। खुफिया सूत्रों से इस बात का खुलासा किया गया है। इस समय पाकिस्तान के लॉन्च पैड पर 250-300 आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने के इरादे से बैठे हैं। यह सभी पाकिस्तानी सेना के वर्दी वाले आतंकवादी हैं। सूत्रों की माने तो भारत की लद्दाख में मजबूत पकड़ होने के बाद से बौखलाई चीनी सेना ने अब पाकिस्तान के साथ मिलकर नई साजिश रची है। 8 केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने तीन आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की स्पेशल कोर्ट ने मामले के तीन आरोपियों सरीथ पीएस, रमीज केटी और जलाल एएम को तीन दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। सोना तस्करी मामला की जांच कर रही एजेंसी एनआईए ने मंगलवार को इन तीन आरोपियों की रिमांड के लिए अर्जी दी थी। 9 पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े फेस्टिवल दुर्गा पूजा के शुरू होने से 24 घंटे पहले हाईकोर्ट ने पूजा पंडालों को राहत दी है। कोलकाता हाईकोर्ट ने अब बड़े पंडालों में 60 लोगों की एंट्री की इजाजत दे दी है। इससे पहले सोमवार को कोर्ट ने कहा था कि पूजा पंडालों में विजिटर्स को एंट्री नहीं दी जाएगी। सिर्फ आयोजक ही अंदर जा सकेंगे, उनकी भी संख्या तय रहेगी। छोटे पंडालों में 15 और बड़े पंडालों में 25 लोग ही जा सकेंगे। कोर्ट ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह फैसला दिया था। 10 कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी चीन मसले पर लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे हैं। राहुल वर्तमान में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल ने मंगलवार शाम पीएम मोदी के देश के संबोधन को लेकर कहा कि वह चीन का नाम लेने से डर रहे हैं। मंगलवार को पीएम ने अपने संबोधन में चीन पर एक भी बयान नहीं दिया। वायनाड सांसद राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री चीन का नाम नहीं ले रहे हैं क्योंकि वो नहीं चाहते कि देश के लोगों का ध्यान इस पर जाए कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। 11 21 अक्तूबर को हर साल पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है और पूरा देश साल 1959 में पूर्वी लद्दाख में शहीद हुए दस पुलिस जवानों को याद करता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी। पुलिस जवानों को याद करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब तक 35,398 कर्मियों ने शहादत दी है, मैं सभी शहीदों के परिवार जनों को कहना चाहता हूं कि ये स्मारक सिर्फ ईंट, पत्थर और सीमेंट से बना स्मारक नहीं है। इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के दौरान 343 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान दे दी है।


खबरें और भी हैं