राष्ट्रीय
13-Oct-2020

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख 73 हजार 565 हो गया है। वहीं, 710 लोगों ने दम तोड़ा। देश में एक्टिव केस में 21 दिन की सबसे बड़ी गिरावट आई है। 24 घंटे में 25 हजार केस कम हुए हैं। इससे पहले 21 सितंबर को 28 हजार 653 केस कम हुए थे।देश में पिछले दो हफ्तों में 10 लाख मामले बढ़े हैं। हालांकि, 24 घंटे में सामने आने वाले संक्रमितों की औसत संख्या अब 72 से 74 हजार के बीच हो गई है। दो हफ्ते पहले हर दिन 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आते थे। उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड फेंका गया है. घटना बीती रात की है. तीनों बहनें नाबालिग हैं और उनका इलाज स्थानीय जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों जब घर में सोई थी, तब उनके ऊपर एसिड फेंका गया है. दो बहनें मामूली रूप से घायल हैं, जबकि एक बहन के चेहरे पर एसिड पड़ा है. हालांकि, एसिड फेंकने का कारण अज्ञात है. हरियाणा के हिसार में बरवाला रोड स्थित बाल सुधार गृह से सोमवार देर शाम 17 बाल बंदी वार्डरों पर हमला करके फरार हो गए। इस हमले में मौके पर तैनात तीन वार्डर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बाल बंदियों के फरार होने के बाद पुलिस ने वायरलेस के जरिये जिले के सभी नाकों के साथ-साथ जिले के साथ लगते अन्य जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया। घटना के बाद एएसपी उपासना यादव ने बाल सुधार गृह का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची, जिसने घटनास्थल से सुराग जुटाए। प्रदेश में 7 हजार ट्रिपल तलाक प्रभावित महिलाएं हैं। ये वे पीड़ित महिलाएं हैं, जिन्होंने या तो मामले की एफआईआर दर्ज कराई है या फिर जिनके फैमिली कोर्ट में मामले विचाराधीन हैं। प्रदेश सरकार इन महिलाओं के लिए छह हजार रुपये साल देने के लिए शीघ्र ही कैबिनेट प्रस्ताव लाएगी। केंद्र सरकार ने ट्रिपल तलाक को अपराध के दायरे में लाने के लिए कानून बनाया तो उसके बाद प्रदेश सरकार ने इन महिलाओं के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। 25 सितंबर 2019 को आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल तलाक पीड़ित और परित्यक्ता महिलाओं के लिए 500 रुपये महीने आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। गाय के गोबर को लेकर कई तरह के दावे किए जाते रहे हैं, जिनको लेकर कई बार विवाद भी हुआ है। वहीं, एक बार फिर गाय के गोबर लेकर दावा किया गया है कि यह एंटी रेडिएशन (विकिरण विरोधी) है। दरअसल, इस बार यह दावा राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (आरकेए) के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया की तरफ से किया गया है। श्कामधेनु दीपावली अभियानश् के राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान वल्लभभाई कथीरिया ने गाय के गोबर से बनी एक चिप का अनावरण किया और दावा किया कि यह मोबाइल हैंडसेट से निकलने वाले रेडिएशन को काफी कम कर देता है। मंगलवार यानि आज एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना घटेगी और सौर मंडल में एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। मंगल ग्रह पृथ्वी के सबसे करीब होगा और अपने उज्जवल नारंगी रंग में चमकता हुआ दिखाई देगा। ज्योतिष शोधार्थी और एस्ट्रोलॉजी एक विज्ञान रिसर्च पुस्तक के लेखक गुरमीत बेदी ने बताया कि अद्भुत बात यह होगी कि इस दिन मंगल सूर्य के विपरीत होगा और पृथ्वी सीधे मंगल और सूर्य के बीच स्थित होगी। इससे धरती और सूर्य के साथ मंगल ग्रह एक सीध में दिखाई देंगे। गुरमीत बेदी के अनुसार जो लोग इस बार इस खगोलीय घटना को और इस अद्भुत नजारे को सौरमंडल में देखने से चूक जाएंगे, उन्हें फिर 15 साल और इंतजार करना पड़ेगा और ऐसा नजारा 11 सितंबर 2035 में ही देखने को मिलेगा। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि पिछले पांच दिनों में चार सफल ऑपरेशन अंजाम दिये गए हैं, इसमें 10 आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं इस वर्ष अब तक 75 आतंकवाद विरोधी ऑपरेशनों में 180 आतंकियों को ढेर किया गया है। इसमें 8 ऑपरेशन सिर्फ श्रीनगर में ही हुए। यहां 18 आतंकी मारे गए। इसके अलावा 26 भटके हुए युवकों को आतंकवाद से मुख्यधारा में शामिल करवाने में सफल रहे हैं। श्रीनगर में मुठभेड़ के बाद सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आज पाकिस्तानी लश्कर कमांडर सैफुल्ला और एक स्थानीय आतंकी को मार गिराया। इसने सुरक्षा बलों पर कई बार हमले किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को की गई घोषणाएं समय से उठाए गए कदम हैं और उनसे अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ावा मिलेगा।निर्मला सीतारमण ने अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के बदले नकद भुगतान और त्योहारों के मौसम में उपभोक्ता मांग को प्रोत्साहित करने व अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कर्मचारियों को 10,000 रुपये के अग्रिम भुगतान की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी की आज की घोषणाएं समय से उठाए गए कदम हैं जिनसे उपभोक्ता व्यय और धारणा को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही पूंजीगत व्यय को भी बढ़ावा मिलेगा। इन कदमों से हमारी अर्थव्यवस्था में मांग को भी बढ़ावा मिलेगा। सर्दी में दिल्लीवालों को दमघोंटू हवा से बचाने की कवायद दिल्ली सरकार ने शुरू कर दी है। प्रदूषण के लिहाज से 13 संवेदनशील स्थलों की माइक्रोलेवल पर निगरानी रखने के लिए एमसीडी के कमिश्नरों की तैनाती की गई है। बुधवार तक इनको संबंधित स्थलों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करनी है। इसके आधार पर सरकार एक्शन प्लान तैयार करेगी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार का सख्त निर्देश है कि सरकारी व निजी एजेसियों पर ही नहीं, प्रदूषण रोधी इंतजाम न करने पर आम लोगों पर भी इस बार सरकार जुर्माना लगाएगी। मुंबई के मुंलुंड में एक अस्पताल में आग लग गई। इसके कारण 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इनमें से एक मरीज की बाद में मौत हो गई। हालांकि, आग पर बाद में काबू पा लिया गया। आग लगने के बाद मरीजों को तुरंत दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। बीएमसी ने बताया कि इनमें से एक मरीज की यहां मौत हो गई। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मदन बी लोकुर ने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के लिए राजद्रोह कानून का हथियार के रूप में दुरुपयोग किया जा रहा है। जो व्यक्ति बोलने की हिम्मत दिखाता है उस पर राजद्रोह के आरोप लगाकर उसकी स्वतंत्रता प्रभावित की जाती है। जस्टिस लोकुर ने कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बाधित करने के लिए कानून के उपयोग और दुरुपयोग का घातक कॉकटेल बनाया जा रहा है। कानून की व्याख्या सदैव वस्तुनिष्ठ तरीके से की जाती है लेकिन लंबे समय से, व्यक्तिपरक संतुष्टि खत्म हो गई है और इसके परिणाम अप्रभावी हो गए हैं। गाजियाबाद शहर के प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को यहां एक्यूआई बेहद खतरनाक स्थिति यानी रेड जोन में पहुंच गया। करीब छह महीने बाद एक बार फिर गाजियाबाद शहर देश के प्रदूषित शहरों की सूची में चौथे नंबर पर रहा। पहले नंबर पर बागपत रहा, जहां एक्यूआई 333 दर्ज किया गया। अक्तूबर से शहर के एक्यूआई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार तक एक्यूआई ऑरेंज जोन में बना हुआ था। एक्यूआई 231 दर्ज किया गया था। सोमवार को शहर के एक्यूआई में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। सोमवार को करीब छह महीने बाद एक्यूआई फिर रेड जोन में पहुंच गया। लद्दाख सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के बीच सोमवार को हुई सैन्य स्तर की 7वें स्तर की बातचीत 11 घंटे चली। दोनों तरफ के अफसर भारतीय सीमा में स्थित चुशूल में मिले। बातचीत का मुख्य एजेंडा पूर्वी लद्दाख में टकराव वाली हर जगह सेना हटाने का था। शुक्रवार को चाइना स्टडी ग्रुप (सीएसजी), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने बातचीत की रणनीति को अंतिम रूप दिया था। आने वाले दिनों में पंजाब पुलिस की ओर से की जा रही रेड में आप फिजिकली अनफिट या ओवरवेट पुलिसकर्मियों को नहीं देखेंगे। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के एडीजीपी को ऐसे अनफिट पुलिसवालों को रेड में नहीं बल्कि पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में भेजने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान ने एक केस की सुनवाई के दौरान अपने फैसले ने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि उम्रदराज आरोपियों को भी पुलिस पार्टी नहीं पकड़ पा रही है, खासतौर पर एक्साइज एक्ट के मामलों में पुलिस पार्टी की मौजूदगी में आरोपी मौके से फरार हो रहे हैं। पीपाड़ तहसील के नानण गांव में मदद की अनूठी मिसाल देखने को मिली है। पंचायत चुनाव में मकुदेवी देवासी को सुंदरीदेवी के सामने 84 मतों से हार का सामना करना पड़ा। मामूली अंतर की इस हार से उनका व उनके परिवार का मनोबल पूरी तरह गिर गया। हालांकि ग्रामीणों से मिले सहयोग से वे अभिभूत हो गए। इसे देखते हुए उन्होंने धन्यवाद सभा रखी। भावुक ग्रामीणों ने उनकी आर्थिक सहायता का निर्णय लिया और सभा में ही 21 लाख रुपए की राशि जुटा ली। इसमें उनके पारिवारिक मित्र श्याम चौधरी ने 5.51 लाख और निवर्तमान सरपंच भानाराम जाट ने 1.11 लाख रुपए दिए। दिल्ली हाई कोर्ट ने एक फैसले में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस जाखड़ को हिदायत दी। कहा- वे अपने बेटे ध्रुव जाखड़ को वह करने दे, जो वह चाहता है क्योंकि उसकी जीवन शैली सेना के अनुकूल नहीं है। ध्रुव भारतीय सेना में दाखिल हुआ था। दो साल तक अपने कोर्स को ठीक से न कर पाने के कारण इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) ने उसे सेना छोड़कर जाने की हिदायत दी थी। इसके खिलाफ ध्रुव ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। ध्रुव के पिता ने भी कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उनका बेटा उनके परिवार की चौथी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो सेना में है। लिहाजा, उसके खिलाफ सख्त निर्णय न दिया जाए।


खबरें और भी हैं