राष्ट्रीय
03-Mar-2020

1 निर्भया के दरिंदों की फांसी फिर टल गई है. पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी की सजा टालते हुए कहा है कि निर्भया के दरिंदे जब भगवान से मिलें तो उन्हें शिकायत नहीं होनी चाहिए कि कोर्ट ने मौके नहीं दिए. इस प्रकार तीसरा डेथ वारंट भी रद्द हो गया है. 2 दिल्ली हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में सोमवार को बजट सत्र के दौरान हंगामा हुआ. कांग्रेस सहित प्रमुख विपक्षी दलों ने हिंसा के लिए केंद्र सरकार पर दोष मढ़ते हुए गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की और प्रधानमंत्री से जवाब मांगा. 3 पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि केंद्र सरकार चाहती तो दिल्ली में दंगे रोक सकती थी पर वह सोई रही. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले कत्लेआम नादिरशाह, अहमद शाह अब्दाली जैसे आक्रमणकारी करते थे लेकिन अब सब कह रहे हैं कि सरकार ने दंगे रोकने की कोशिश नहीं की. 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया से अलग होने की बात कही है. सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री के करोड़ों फॉलोअर हैं. समझा जाता है कि सोशल मीडिया पर फैल रही नफरत से आहत होकर प्रधानमंत्री ने यह फैसला किया है. उनके अलग होने की खबर से बहुत से लोग हैरान हैं और उन्होंने उन्हें अलग होने से मना किया है. 5 छत्तीसगढ़ में कई आईएएस अफसर समेत रसूखदार लोगों पर पड़े आयकर छापों में 150 करोड़ रुपए के अघोषित लेनदेन का खुलासा हुआ है. आयकर आयुक्त और प्रवक्ता सुरभि आहलुवालिया ने बताया है कि दस्तावेजों की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई विश्वसनीय इनपुट्स, शराब और खनन व्यवसाय से बेहिसाब नकदी निकालने की खुफिया सूचनाओं पर की गई थी. शक है कि शराब का पैसा अफसरों की जेब में जा रहा था. 6 कोरोना वायरस के भारत में 3 नए मरीज मिले हैं. इनमें से दो भारतीय हैं जबकि जयपुर में मिला संक्रमित मरीज इटली का नागरिक है. देश में संक्रमण के जो तीन मामले केरल में सामने आए थे उनमें तीनों मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इस बीच कोरोना वायरस का संक्रमण 66 देशों में फैल चुका है. 7 इस बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में रखे जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह व्यक्तिगत आजादी का मामला है. हिरासत के खिलाफ उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला पायलट की याचिका पर कोर्ट 5 मार्च को सुनवाई करेगा. 8 केंद्र सरकार ने देश में प्याज की कीमतों में आ रही कमी के कारण 15 मार्च से इसके निर्यात पर प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा कि निर्यात से किसानों की आय बढ़ेगी. 9 अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी में उम्मीदवारों का चयन मंगलवार तक पूरा हो जाएगा. डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवारी में डोनाल्ड ट्रंप के अलावा 6 नेता मैदान में हैं. 10 अमेरिका के साथ समझौते के 48 घंटे के भीतर ही तालिबान ने साफ कर दिया है कि अपने 5000 लड़ाकों की रिहाई से पहले वह अफगानिस्तान सरकार से वार्ता नहीं करेगा. उधर पाकिस्तान ने भी कहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाने के लिए अमेरिका को शामिल करने की जरूरत नहीं है.


खबरें और भी हैं