जिले भर में नारबोद पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास एवं धुमधाम के साथ मनाया गया नगरपालिका अध्यक्ष ने किया महात्मागांधी स्कूल का निरीक्षण सहायक आयुक्त ने किया बेलगांव एवं किरनापुर के छात्रावास का निरीक्षण घेऊन जा रे नारबोद, खासी खोखला ले जा री नारबोद के नारे से समूचा जिला रविवार की सुबह गूंज उठा। दरअसल महाराष्ट्र के विदर्भ की सीमा से लगे बालाघाट जिले में लोग पोला पर्व के बाद नारबोद पर्व मनाते हैं। इस मौके पर रविवार को परंपरानुसार मारबत के पुतले का दहन शहर के बाहर भटेरा चौकी के समीप किया गया। प्राचीन परंपरानुसार मनाए जाने वाला यह पर्व बालाघाट में होली-दीवाली जैसे उत्सव पर्व के रूप में मनाया जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पर्व मिनी होली माना जाता है। जिले भर में नारबोद पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास एवं धुमधाम के साथ मनाया गया वहीं जिला मुख्यालय सुनसान रहा और शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती नजर आई। बालाघाट। नगर विकास को लेकर प्रतिबद्ध नपाध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर ने शहर की तस्वीर बदलने के लिये कई प्रमुख बिंदुओं पर कार्य करना प्रारंभ किया है। सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यो के अलावा अन्य जरूरी कार्यो पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार 27 अगस्त को नपाध्यक्ष ने नगर पालिका के इंजीनियर्स के साथ म्युनिसीपल स्कूल भवन का भ्रमण किया। स्कूल भवन का जायजा लेने पर नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने पाया कि स्कूल भवन का जीर्णोद्धार करना जरूरी है जिसके लिये उन्होंने तय किया है कि स्कूल का कायाकल्प करते हुए नया स्वरूप दिया जायेगा जिसमें बच्चों के बैठनें के लिये भवन का निर्माण होगा। किरनापुर 27 अगस्त को सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग राहुल नायक एवं सहायक यंत्री भास्कर शिव द्वारा विकासखंड किरनापुर के बेलगांव एवं किरनापुर के छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। बेलगांव के निरीक्षण पर पाया गया कि नवीन छात्रावास भवन का निर्माण हो चुका है जिसमे बच्चों को शिफ्ट करने हेतु निर्देशित किया गया तथा बिजली की व्यवस्था करने, किचन गार्डन बनाने तथा पेयजल हेतु आर ओ क्रय करने एवं परिसर में वृक्षारोपण के लिए ५निर्देशित किया गया। किरनापुर के छात्रावास के निरीक्षण पर साफ सफाई रखने एवं बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। ५ घंटे बाद बरामद किया गया युवक का शव लालबर्रा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाथरशाही में २७ अगस्त को गांव के समीप स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज पिता तीजूलाल चौधरी लगभग २५ वर्ष निवासी पाथरशाही २७ अगस्त को दोपहर में अपने घर से निकला था जो तालाब की ओर गया और तालाब में नहाने चले गया जिसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना की परिजनों व ग्रामीणों को जानकारी लगते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुचंकर युवक के शव को तालाब में खोजने का काफी प्रयास किया जिसके बाद बालाघाट से पहुंची रेस्क्यू टीम के द्वारा तालाब से रात्रि सवा आठ बते शव को बरामद किया गया। वहीं २८ अगस्त को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।