क्षेत्रीय
06-Feb-2020

1 जिले में लगातार व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से हो रही अवैध वसूली की शिकायत आ रही है, जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता विवेक साहू ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोयले से पत्थर की छटाई करने के नाम पर अधिकारी और कर्मचारी और ठेकेदार अवैध वसूली कर रहे हैं, इन सब में कांग्रेस नेताओं का हाथ है. बीजेपी नेता विवेक साहू ने कहा की एक टन कोयले की छटाई के लिए 4 सौ से 5 सौ होती है, पर यहां प्रति ट्रक 14 से 15 हजार लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोप लगाया कि पलासिया कोल माइंस एरिया में लगातार विसंगतिया सामने आ रही हैं. जल्द इन सभी पर नकेल नहीं कसी गई तो आने वाले समय में बीजेपी उग्र आंदोलन करेगी और इसकी शिकायत कोयला मंत्री से की जाएगी. 2 कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के निर्देशन में एवं एस.डी.एम अतुल सिंह के मार्गदर्शन में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज तहसीलदार छिन्दवाड़ा महेश अग्रवाल के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और नगर निगम के अमले ने सिवनी प्राणमोती की शक्कर पहाड़ी की लगभग 12-13 हैक्टेयर जमीन से लगभग एक हजार 600 से एक हजार 700 अतिक्रमणों को हटाया। तहसीलदार छिन्दवाड़ा महेश अग्रवाल ने बताया कि सिवनी प्राणमोती की शक्कर मिल टेकरी में व्यापक रूप में संगठित होकर लोग अतिक्रमण कर रहे थे, जिसे आज हटाया गया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों द्वारा छुट-पुट विरोध तथा चका जाम करने का प्रयास भी किया गया। लेकिन समझाईश के बाद चका जाम खुलवा दिया गया और शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटवाया गया। इस पहाड़ी का लगभग 38 हैक्टेयर रकबा है, जिसके 12-13 हैक्टेयर की लगभग 35 से 40 करोड़ रूपये की बेसकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। यह जमीन शासकीय भूमि है जो पहाड़, चट्टान मद में हैं। 3 जिला प्रशासन द्वारा शक्कर मिल टेकरी से अतिक्रमण हटाने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग नगर निगम पहुंचे। जहां वे जबरन निगम में निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले के चेंबर तक पहुंच गए। वे अतिक्रमण अभियान का विरोध करते हुए नारे लगाते रहे। गनीमत की बात रही कि निगम आयुक्त उस दौरान अपने चेंबर में मौजूद नहीं थे। वे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बैठक सभागार में ले रहे थे। उसी दौरान कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल के साथ पहुंचे निगम कर्मचारियों ने किसी तरह समझाबुझा कर बाहर किया। 4 ठेके पर शुरु हुई शहर की सफाई व्यवस्था निगम के लिए ही सर दर्द बनती जा रही है ठेका कर्मी उस स्तर पर शहर को साफ-सुथरा नहीं रख पा रहे उम्मीद की जा रही थी गुरुवार को निगमायुक्त इच्छित गढ़ पाले ने बैठक लेते हुए ठेका कर्मियों को फटकार लगाई साथ ही अपने वार्ताओं को ठेका मजदूरों से कुछ समय तक शहर में साफ सफाई व्यवस्था बनाने में सहयोग करने कहा । 5 कोरोनावायरस के संदिग्ध व्यक्तियों के लिए जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बच्चा वार्ड के पीछे आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है इस वार्ड में कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों को रखा जाएगा और उनका उपचार कर निगरानी रखी जाएगी। आरएमओ डॉ सुशील दुबे ने बताया कि इस वार्ड में तीन पलंग रखे गए हैं। इसका प्रभारी डॉ अजय मोहन वर्मा और डॉक्टर रंगारे होंगे । उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वायरस को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है जिसमें चाइना से आने वाले लोगों और उनके संपर्क में रहने वाले का स्क्रीनिंग की जाएगी। 6 महिला बाल विकास द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई । लाडो अभियान के अंतर्गत खजूरी क्षेत्र में समाजसेवी संतोषी गजभिए ने महिलाओं को खानपान और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी । 7 जिले के अमरवाड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर के वार्ड एक में दो साल से अधिक समय होने के बाद भी सीसी रोड नहीं बन सकी है। जानकारी के अनुसार नवंबर 2017 में ढाई सौ मीटर लंबाई के सीसी रोड को करीब 6 लाख 37 हजार की लागत से स्वीकृत किया गया। निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत ही है। दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी गंभीरता से काम नहीं कराया जा रहा है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव धनराज बताते हैँ कि फंड की कमी है तो अमरवाड़ा मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीआर उईके ने इस विषय में किसी भी जानकारी से इंकार किया है। जबकि क्षेत्र के सब इंजीनियर क ुछ भी कहने से बच रहे हैं। 8 श्री राम नाम सेवा समिति के तत्वधान में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जन जागृति कैलेंडर का विमोचन डॉक्टर अविनाश चंद्र करेरा क्षेत्रीय अधिकारी मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड छिंदवाड़ा के द्वारा किया गया ।इस दौरान राज साहू, मृदुला बनर्जी, सोनू साहू मौजूद थे।कलेंडर में वायु प्रदूषण रोकने में उपाय दिये गए है। 9 शिवरात्रि को लेकर शहर में सड़को के किनारे लोहारों द्वारा त्रिशूल बनाए जा रहे हैं एवं रंग रोगन कर इसे तैयार किया जा रहा है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों द्वारा यह त्रिशूल ले जाकर पूजन अर्चन किया जाएगा। 10 पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेश साहू के जन्मदिवस पर उनके समर्थकों आज वृद्ध आश्रम पहुचकर बुजुर्गों के साथ जन्मदिन मनाया ।


खबरें और भी हैं