राष्ट्रीय
21-Jul-2021

देश में अचानक बड़े कोरोना के मरीज देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद एक बार गति पकड़ती नजर आ रही है। तीसरी लहर की आशंका के बीच देश में एक बार फिर दैनिक कोविड मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 42,123 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3998 लोगों की मौत हो गई। बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके राजस्थान के बीकानेर में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर आया। इसका केंद्र बीकानेर से 343 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम में 10 किमी की गहराई पर था। भूकंप से अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। कई फिल्मों की शूटिंग अटकी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग देश में शुरू हो चुकी है, लेकिन विदेशी लोकेशंस पर शूटिंग को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। बहुत से देश में कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड को ट्रैवल अप्रूवल नहीं मिला है। कई देशों में ट्रैवल बैन के चलते भी फिल्मों की शूटिंग अटकी पड़ी है। ईद-अल-अदहा की मुबारकबाद देशभर में आज धूमधाम बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि यह समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्‍योहार है. 24 जुलाई को पृथ्वी से टकरा सकता है एस्टेरोइड कोरोना संकट, चक्रवाती तूफान, बाढ़ और भूकंप हर तरह से तबाही ही तबाही मची है। इस बीच, अब स्टेडियम जितना विशाल एस्टेरोइड बहुत तेज गति से धरती की ओर बढ़ रह है, जो 24 जुलाई को धरती से टकरा जाता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने इस बेहद खतरनाक बताया है।


खबरें और भी हैं