राष्ट्रीय
04-Dec-2019

1 गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ बने पिचाई 47 साल के गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का सीईओ भी बना दिए गए। पिचाई के नेतृत्व में गूगल सभी प्रमुख ट्रेंड जैसे- क्लाउड, मोबाइल, सर्च और एडवरटाइजिंग में अग्रणी है, नई तकनीक पर खर्च करने में भी आगे है। 2 चिदंबरम को 106 दिन बाद जमानत आईएनएक्स मीडिया घोटाले में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी सशर्त जमानत दे दी। अदालत ने कहा है कि चिदंबरम किसी भी तरह से गवाहों और सबूतों को प्रभावित नहीं करेंगे। 3 चिदंबरम को 106 दिन जेल में रखना बदले की कार्रवाई- राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को 106 दिन तक कैद रखना बदले की कार्रवाई थी. उन्होंने यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट से पूर्व वित्तमंत्री को आईएनएक्स मीडिया मामले में मिली जमानत के कुछ ही देर बाद की. 4 नागरिता संशोधन बिल को कैबिनेट की मंजूरी अरुणाचल प्रदेश के इनर लाइन परमिट क्षेत्र, नगालैंड और मणिपुर को नए नागरिता संशोधन विधेयक से अलग रखा गया है. इस बिल को केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को अपनी अनुमति दे दी. इस बिल के जरिए उत्तरपूर्व के उन इलाकों का संरक्षण भी होगा, जिन्हें छठी अनुसूची में रखा गया है. 5 तंगधार और गुरेज सेक्टर में सेना की पोस्ट हिमस्खलन की चपेट में आईं उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक मंगलवार को हुईं एवलांच की दो अलग-अलग घटनाओं में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में एवलांच की चपेट में 4 जवान आ गए थे। इनमें से 3 जवान शहीद हो गए जबकि एक को बुधवार को बचा लिया गया। 6 लोकसभा - सीमा सुरक्षा पर कांग्रेस का सवाल कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में बुधवार को सरकार से पूछा कि पाकिस्तान की बात आती है तो हम आक्रामकता दिखाते हैं, जबकि हम चीन के प्रति इतने नरम क्यों हैं? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है और चीन पाकिस्तान को। 7 आईटीबीपी कैंप में आपसी विवाद में फायरिंग 6 की मौत छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार सुबह आईटीबीपी कैंप में जवान रहमान खान ने साथियों पर फायरिंग कर दी। इसमें 4 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 जवान घायल हो गए। बाद में रहमान ने खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। 8 ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक ड्रग कंट्रोलर जेनरल ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन दवाइयां बेचने वाले ऐसे प्लेटफॉर्म, जिनके पास लाइसेंस नहीं है, उनके दवाइयां बेचने पर रोक लगा दी है. बिक्री पर बैन का आदेश सभी राज्यों में सर्कुलेट कर दिया गया है. 9 विराट कोहली फिर बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एकबार फिर से दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली ने फिर से नंबर वन की पोजिशन हासिल कर ली है। 10 सेंसेक्स 175 अंक चढ़कर 40850 पर शेयर बाजार बुधवार को दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स ने 174.84 अंक की बढ़त के साथ 40,850.29 पर कारोबार खत्म किया। निफ्टी की क्लोजिंग 49 प्वाइंट ऊपर 12,043.20 पर हुई।


खबरें और भी हैं