व्यापार
04-Jun-2020

1 देश को पहली रेसिंग साइकिल देने वाली 69 वर्ष पुरानी एटलस कंपनी में काम बंद हो गया है. यहां पर कभी सालाना 40 लाख साइकिल बनती थी. 2 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में घरेलू व विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को सचिवों के एक अधिकार प्राप्त समूह का गठन करने का फैसला किया। कैबिनेट सचिव इस समूह की अध्यक्षता करेंगे। 3 अरबपति बैंकर उदय कोटक ने मंगलवार को कोटक महिंद्रा बैंक में प्रवर्तक समूह की 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी 6,944 करोड़ रुपए में बेच दी। इस बिक्री के बाद बैंक में उदय कोटक प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी घटकर 26.10 प्रतिशत रह गई। 4 सुप्रीम कोर्ट में आरबीआई ने कहा है कि मोरटोरियम अवधि में ब्याज माफ किया तो दो लाख करोड रुपए का नुकसान होगा जो कि देश के सकल घरेलू उत्पाद के 1ः के बराबर होगा. 5 देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान काफी उपभोक्ताओं को कई आवश्यक सामान और किराना उत्पादों के लिए अधिक भुगतान करना पड़ा है। इसका कारण यह रहा कि व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं ने छूट कम कर दी। साथ ही वस्तुएं उनके निर्धारित मूल्य (एमआरपी) से अधिक दाम पर बेची गई। यह बात लोकलसर्कल्स द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में सामने आई है।


खबरें और भी हैं