1 जिला अस्पताल के गायनिकी वार्ड में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उक्त महिला को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया। जिसके बाद पूरे वार्ड को सेनेटाइज किया गया।वही महिला का सीजर करने वाले डाक्टर सहित आधा दर्जन स्टाफ को कोरेटाइन किया गया है।जिलाअस्पताल के आरएमओ डा सुशील दुबे ने बताया कि महिला 4 दिन पहले प्रसूति वार्ड में भर्ती हुई थी।सोमवार को उसका सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था । मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जच्चा- बच्चा दोनो को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। 2 बाहर से आने वाले कोरण्टाइन से बचने के लिए अब पैसे दे रहे है ऐसा ही एक आरोप नवेगांव कला के सचिव पर लगा है , बताया गया है कि जुन्नारदेव के नवेगांव कला के सचिव गोपी प्रसाद द्वारा कोरन्टीन नही करने के लिऐ बालकराम जावरे से सचिव ने 5हजार रुपये लिऐ ।जिसके बाद अमरावाती से आया बालकराम जावरे गांव मे खुला गुम रहा है ।सिनीयर बालक आश्रम नवेगांव मे कोरन्टीन दिपक बेलवंशी, बब्लू, लक्ष्मी नारायण ने बताया कि, उंन्होने रुपये नही दिए तो उन्हें कोरण्टाइन कर दिया गया। 3 निगम आयुक्त हिमान्शु सिंह के आदेश पर आज राजस्व एवम अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाई करते हुए शहर भर में मास्क एवम सोशल डिस्टेंसिंग नही रखने वालों और जुर्माना किया गया जबकि पोस्ट ऑफिस के सामने से दुकानो को हटाने के साथ आगे बढ़ी हुई दुकानों को भी पीछे करवाया गया। राजस्व विभाग के राजकुमार पवार ने बताया कि व्यवस्था बनाने के लिए कार्यवाई की जा रही है । 4 छिन्दवाड़ा का विश्व प्रसिद्ध पातालकोट की जैव विविधता को संरक्षित करने के साथ ही यहां पर्यटकों को घूमाने का काम भी स्थानीय युवाओं के हाथों में होगा। प्रशासन ने इसको लेकर ठोस योजना तैयार कर ली है, जिसे अमल में लाया जा रहा। युवाओं को स्थानीय स्तर पर गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 5 इस बार हमेशा की तरह धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी नही मनाई जाएगी यादव महासभा और यादव समाज के सदस्य पप्पू यादव ने बताया कि सामाजिक बंधुओं ने यह निर्णय लिया है कि इस बार अपने अपने घरों में एवं मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हुई भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाएगा। 6 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी.चौरसिया ने बताया कि जिले में मंगलवार की साम 5 बजे तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 239 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 177 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 60 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। बुलेटिन में कोरोना पीजिटिव की संख्या 2 बढ़ी हुई बताई गई है परन्तु खबर है कि मंगलवार को 7 कोरोना पाजिटिव और मिले है, जिसकी पुष्टि नही की गई है। 7 कलेक्टर सभाकक्ष में आज रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर सौरव सुमन द्वारा ली गई जिसमें डॉक्टर एवं प्रभारी अधिकारियों मौजूद रहे। बैठक में जिले भर से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं कोरोनावायरस को लेकर समीक्षा की गई । कलेक्टर ने जानकरी लेकर स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के निर्देश दिये। 8 नगर निगम आयुक्त के आदेशानुसार कोरोन्टाईन सेन्टर कन्या शिक्षा परिसर को स्वास्थ्य अधिकारी राजवीर सिंह राय द्वारा सेनेटाइजर कराया गया एवं साफ सफाई करवाई गयी। कोरोना के लगातार बढ़ रहें मामलों को देखते हुए निगम आयुक्त द्धारा ऐहतियातन आदेश जारी किए गए 9 मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अंतर्गत आज शिक्षकों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रुप से कर्मचारियों को हटाने को लेकर एवं शिक्षकों की वेतन व्रद्धि रोकने को लेकर मांग शामिल है । 10 जिला अभियोजन कार्यालय छिंदवाडा में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन सुनील शर्मा का स्थानांतरण जिला रीवा हो जाने से नवीन पदस्थापना के लिए भारमुक्त किया गया। ज्ञात हो कि सुनील शर्मा का जिला छिंदवाडा में उनकी पहली पदस्थापना थी, उनके द्वारा विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन करते हुए कुशल अभियोजन कार्य में विभिन्न दायित्वों का सम्पादन किया गया। 11 हर्रई में स्थानीय पेंसर्न्स समाज भवन में प्राइवेट बस चालक परिचालक कल्याण संघ की शाखा का गठन किया गया |इस अवसर पर जिले से आए चालक परिचालक कल्याण संघ के सदस्यो ने नवनियुक्त सदस्यो को शपथ दिलाई |कार्य करणीय सदस्यो में संरकछ पंडित मंजू प्रासाद तिवारी ,हरीश ककोडिया भुवन तेकाम सुनील यादव आबिद खान मनोज नामदेव जमील कुरैशी छोटू यादव विनीत चौकसे पवन नेमा मोहन वंशकार युसूफ खान दिलावर खान मून खान आदि पदाधिकारी एवम् सदस्य उपस्तिथ रहे 12 अखिल भारतीय ओबीसी महासभा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दीपक बंदेवार के निर्देशानुसार में आज राष्ट्रीय महासचिव कपिल सोनी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश पवार की अनुशंसा पर युवा अभिषेक सोनी को अखिल भारतीय ओबीसी महासभा युवा मोर्चा छिंदवाड़ा का जिला अध्यक्ष बनाया गया इनकी नियुक्ति में सभी शुभचिंतको ने बधाई दी 13 जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले के नेतृत्व में आज काँग्रेस सेवादल के द्वारा अमर शहीद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर एकता पार्क के सामने स्थित शहीद स्मारक पहंुचकर उन्हें पुष्पांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किये एवं देश की आजादी के लिये उनके द्वारा दिये गये योगदान को याद किया गया। 14 जुन्नारदेव जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चटुवा के सरेखाढाना में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, सीईओ सुरेंद्र साहू को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग रखी है। ज्ञापन देने वाले पूर्व सरपंच होरीलाल यूनाती भारत आमरवंशी ने बताया कि सड़क के अभाव में स्वास्थ्य सुविधाओं से ग्राम की जनता वंचित हो जाती है। इस समस्या के निदान हेतु विगत 15- 20 वर्षों से लगातार सड़क निर्माण की मांग की जा रही है।ज्ञापन देने वालों में अनिल उइके अजय महेश बाबूलाल विनोद आदि ग्रामीण लोग शामिल थे। 15 मध्य प्रदेश मीडिया संघ सौसर की ओर से प्रतिवर्ष की तरहः इस वर्ष भर भी नगर बेलगाँव स्थित महिला स्वाधार ग्रह आश्रम में रक्षाबधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे आश्रम की बहनों के द्वारा पुलिस के अधिकारी, पत्रकार साथियों, डॉक्टर,को राखी बांधी गई, आयोजन में सौसर डीएसपी एसपी सिंह पूर्व विधायक रामरावजी महाले, सौसर थाना प्रभारी सिया राम सिंह गुर्जर,मीडिया संघ के जिला अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी, ,रमेष पाठे,शुभम लाकड़े आदि थे। 16 आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए होमगार्ड जिस कार्यालय में रहते हैं वह कार्यालय तक पहुच मार्ग ही आपदा ग्रस्त है । यहा सड़क का निर्माण होना है परंतु नही किया गया। जिससे बारिश के बाद लोग इस सड़क से निकलने में काफी परेशान होते है।