मनोरंजन
10-Aug-2023

बड़े पर्दे पर दिखेगी सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी कराची टू नोएडा की ऑडिशन क्लिप वायरल बड़े पर्दे पर दिखेगी सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर को कौन नहीं जानता. भारत के रहने वाले सचिन मीणा के साथ इनकी लव स्टोरी हर गली-मौहल्ले में पॉपुलर हो चुकी है. सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी अख्बार की फ्रंट पेज हेडलाइन में आने और ढेर सारी मीडिया इंटरव्यूज देने के बाद दोनों की लव स्टोरी पर अब फिल्म बनने जा रही है. फिल्म का नाम है कराची टू नोएडा. फिल्म को JANI FIREFOX (जानी फायरफॉक्स) प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी बनाने जा रहे हैं. इस बात का खुलासा अमित ने 8 अगस्त को किया था. ठीक एक दिन बाद अब इस फिल्म के ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक क्लिप काफी वायरल हो रही है. वेब सीरीज ताली में श्रीगौरी सावंत का रोल करेंगी सुष्मिता सुष्मिता सेन की अवेटेड वेब सीरीज ताली 15 अगस्त को OTT पर रिलीज होने वाली है। सीरीज में सुष्मिता ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत के रोल में नजर आ रही हैं। खुद श्रीगौरी सावंत ने ये खुलासा किया है कि सुष्मिता सेन ने अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर इस किरदार की तैयारी की है। जेलर की रिलीज के बीच देहरादून एयरपोर्ट पर दिखे रजनीकांत रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म जेलर आज रिलीज देश भर में रिलीज हो गई है। फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज से ठीक एक दिन पहले रजनीकांत को देहरादून एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। स्क्रीन थिएटर्स में गदर-2 की एडवांस-बुकिंग पठान से भी ज्यादा सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 की एडवांस बुकिंग ने सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में पठान की एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ट्रेड एक्सपर्ट सुमित काडेल के मुताबिक टियर B और टियर C शहरों के सिंगल स्क्रीन थिएटर में फर्स्ट डे शो के लिए हुई एडवांस बुकिंग पठान से भी ज्यादा है।


खबरें और भी हैं