एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की थी जिसके बाद से वह उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. सोनम इस समय लंदन में हैं और अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ समय बिता रही हैं. वह आए दिन बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब लंदन में सोनम की गोद भराई हुई है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सोनम की बहन रिया ने गोद भराई की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. बी प्राक के न्यू बॉर्न बेबी की डेथ, शेयर किया इमोशनल पोस्ट सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी एक्साइडेट थे। दोनों ने इसकी जानकारी अपने फैंस से सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। बुधवार को मीरा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के कुछ घंटो बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी शेयर करते हुए प्राक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। कोरोना की चपेट में आ गए कॉमेडियन वीर दास कॉमेडियन वीर दास कोरोना की चपेट में आ गए हैं। हाल ही में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी वीर ने सोशल मीडिया पर कोविड-19 रैपिड टेस्टिंग किट की एक फोटो शेयर कर दी है। वीर ने पोस्ट में बताया है कि अब वो आरटीपीसीआर टेस्ट कराने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने परफॉर्म न कर पाने पर गुजरात के लोगों से माफी भी मांगी है। 'जुगजुग जियो' का प्रमोशन बीच में छोड़कर भागे एक्टर वरुण धवन के पिता और फिल्ममेकर डेविड धवन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जब डेविड की तबियत बिगड़ी तब वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुगजुग जियो' के प्रमोशन इवेंट में बिजी थे। पिता के बीमार होने की खबर सुनते ही वरुण प्रमोशन बीच में छोड़कर हॉस्पिटल गए। 500 करोड़ के बड़े बजट में तैयार हुई ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये एक फैंटेसी एंडवेंचर फिल्म है, जिसे 9 सितम्बर को रिलीज किया जाएगा। इस फिक्शनल फिल्म को 500 करोड़ के बड़े बजट में तैयार किया गया है, जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। ये बॉलीवुड की सबसे महंगी फिक्शन फिल्म होने वाली है। इस जॉनर में भारत में कम ही फिल्में बनी हैं जिनमें से कुछ ऐसी हैं जिन्होंने कमाई के बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे।