क्षेत्रीय
29-Oct-2019

राजधानी भोपाल से 67 किलोमीटर दूरी पर स्थित इच्छावर तहसील के ग्राम देवपुरा बाराखंबा में प्रदेश का एक दिवसीय मेला एक बार फिर सफलतम रूप से आयोजित हुआ आदिवासी आराध्य की सपाट शीला पर सोमवार को करीब सवा लाख लोगों ने मेले मे पहुंच कर देवशिला को दुग्ध स्नान कराया। ग्रामीणों ने वर्षभर अपने पशुधन की सलामती को लेकर महाराज से दुआ मांगी। सीहोर जिला प्रभारी मंत्री ने मेले मे पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता,एसपी एसएस चौहान,एएसपी समीर यादव,इछावर एसडीएम प्रगति वर्मा, समेत इछावर,सीहोर,आष्टा,नसरुल्लागंज के अन्य अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए दिखाई दिए।


खबरें और भी हैं