क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल से 67 किलोमीटर दूरी पर स्थित इच्छावर तहसील के ग्राम देवपुरा बाराखंबा में प्रदेश का एक दिवसीय मेला एक बार फिर सफलतम रूप से आयोजित हुआ आदिवासी आराध्य की सपाट शीला पर सोमवार को करीब सवा लाख लोगों ने मेले मे पहुंच कर देवशिला को दुग्ध स्नान कराया। ग्रामीणों ने वर्षभर अपने पशुधन की सलामती को लेकर महाराज से दुआ मांगी। सीहोर जिला प्रभारी मंत्री ने मेले मे पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता,एसपी एसएस चौहान,एएसपी समीर यादव,इछावर एसडीएम प्रगति वर्मा, समेत इछावर,सीहोर,आष्टा,नसरुल्लागंज के अन्य अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए दिखाई दिए।