उत्तर प्रदेश की एक महिला अधिकारी ने शराब के नशे में बीच सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला अधिकारी लखनऊ से गोंडा जा रही थीं। रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कतों के बाद उन्हें काबू में किया। वह इतने नशे में थीं कि ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं। इस दौरान उन्होंने पुलिस से धक्कामुक्की की उत्तराखंड में मलबा गिरने से फंसे श्रद्धालु उत्तराखंड के ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान भारी मात्रा में मलबा गिर गया, जिसके चलते पूरी सड़क ब्लॉक हो गई है। घटना पीपलकोटी से आगे मायापुर के पास हुई। सड़क ब्लॉक हो जाने की वजह से पिछले 5 घंटे से 100 से ज्यादा लोग फंसे हैं। PM का यूरोप दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हैं। उन्होंने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात की। दोनों ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर बातचीत की। फेडरल चांसलरी में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। छपरा में मॉब लिचिंग छपरा में भीड़ ने दो अपराधियों को जमकर पीटा। इससे एक अपराधी की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर है। ये अपराधी एक युवक की मोटरसायकिल लूटने के बाद उसे गोली मारकर भाग रहे थे। ग्रामीणों ने आरोपियों का पीछा कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।घायल अपराधी को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। इस पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।