क्षेत्रीय
09-Oct-2020

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोला है। कांग्रेस द्वारा लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगाए जा रहे आरोपों के क्रम में ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मेरे परिवार की यह संपत्ति मेरी 300 साल पुरानी है और सवाल तो मैं उन लोगों से करना चाहता हूं, जो नए-नए महराजा बने हुए हैं। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं एक परिवार विशेष में पैदा हुआ हूं तो इसमे गलत क्या है। ग्वालियर में सिंधिया ट्रस्ट के द्वारा जमीन अपने नाम कराए जाने को लेकर लगातार कांग्रेस के झूठे और खोखले आरोपों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को ही घेरते हुए कहा कि कांग्रेस में तो नए महाराज पैदा हो गए हैं।ग्वालियर में सिंधिया ने मुंह तोड़ जवाब दिया। इन आरोपों पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कांग्रेस पर पलटवार किया है। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब से कांग्रेस छोड़ी है तब से ही कांग्रेस के नेता बौखलाहट में सिंधिया के ऊपर असत्य एवं अनर्गल आरोप लगाते जा रहे हैं। जिसका आज सिंधिया ने पहली बार उत्तर दिया है।


खबरें और भी हैं