राष्ट्रीय
13-May-2020

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. यह देश की जीडीपी का 10ः है और इस दृष्टि से दुनिया का पांचवां बड़ा आर्थिक पैकेज है. 2 पैकेज में 7.79 लाख करोड़ रुपए पहले दिए जा चुके हैं. आने वाले दिनों में 12.21 लाख करोड़ रुपए का पैकेज लघु और मध्यम उद्योगों से लेकर हर वर्ग को दिया जाएगा. दैनिक भास्कर 3 इस बीच कोरोनावायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग रविवार तक स्थगित कर दी गई है. अब वित्त मंत्री बुधवार से वित्तीय पैकेज का ब्योरा देंगी. 4 देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74,029 हो गई है. इनमें से 2338 लोगों की मौत हो चुकी है. 23,938 मरीज ठीक हो चुके हैं. दैनिक भास्कर 5 देशभर में कोरोनावायरस के बाद लॉक डाउन से परेशान हुए लोगों का पलायन जारी है. राजस्थान में एक 9 माह की गर्भवती 6 दिन में 196 किलोमीटर चली उसके बाद उसे मदद मिली. महाराष्ट्र में मजदूर 3000 की साइकिल 6000 रुपए में खरीद कर 12 सौ किलोमीटर दूर अपने गांव जाने के लिए चल पड़े हैं. दैनिक भास्कर 6 अहमदाबाद में थर्मल स्क्रीनिंग में जिन 25 लोगों को तेज बुखार मिला उन्हें रेल यात्रा से रोका गया. यात्रियों को स्टेशन पर 3 घंटे पहले एंट्री दी गई उसके बाद सीधे कोच में भेजा गया. दैनिक भास्कर 7 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को स्वास्थ्य होने के बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्हें नई दवा के रिएक्शन और बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था 8 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि 100 से ज्यादा रिसर्च टीमें कोरोनावायरस का वैक्सीन बनाने में जुटी हुई हैं, जिनमें से आठ वैक्सीन के बेहद करीब पहुंच गई हैं. 9 दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश स्पेन में संक्रमण की दर 35ः थी वहां टेस्ट और वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाकर इसे 1ः से कम कर दिया गया है. 10 कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर में 15 मई के बाद कारोबार खोलने की तैयारी की जा रही है. गवर्नर का कहना है कि 3 इलाके कसौटी पर खरे उतरे हैं. वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इस हफ्ते टेस्ट का आंकड़ा एक करोड़ के पार होगा. उपरोक्त समाचार दैनिक भास्कर से.


खबरें और भी हैं