क्षेत्रीय
24-Jun-2020

एक तरफ जहां देश में तीन माह से लाकडाउन लगा है लोगो के पास रोजगार नहीं है लाकडाउन के कारण आफिस व्यवसाय सब बंद था जिसके कारण लोगो की आमदनी नहीं हुई इस बीच स्कूल भी बंद है लेकिन निजी स्कूल प्रबंधन बच्चों के अभिभावकों से जबरन फीस वसूल कर रहा है और अभिभावकों को मानसिक तौर पर परेशान कर रहाहै । जबलपुर में वाक एंड क्लीन एवं मप्र पैरेंट्स एसोसिएशन ने निजी स्कूलों की दादागिरी और फीस माफी को लेकर प्रदर्शन किया । जिसे रोकने के लिए विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेडरी स्कूल द्वारा पुलिस बल को बुलाया गया। जिस पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस के अधिकारियों से बात कर इस बात से अवगत कराया कि स्कूल अभी तक चालू नहीं हुए हैं और बिना स्कूल चालू हुए किस आधार पर निजी स्कूलों को फीस दी जाए। इन सभी बातों को लेकर संगठन ने स्कूल प्रबंधन को ज्ञापन भी देना चाहा लेकिन स्कूल प्रबंधन ने ज्ञापन नही लिया बल्कि अभिभावकों से बत्तमीजी की । स्कूल प्रबंधन यह बताने को तैयार ही नहीं हो रहा कि किस आधार पर बच्चों की स्कूल फीस ली जा रही है। बल्कि स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से बत्तमीजी करते हुए मोबाइल छीन लिए पैरेंट्स से धक्का मुक्की की


खबरें और भी हैं