मनोरंजन
21-Jun-2022

सर्जरी के बाद ऐसे हो गया एक्ट्रेस का चेहरा स्वाति सतीश के चेहरे का दाहिना हिस्सा काफी सूज गया कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस स्वाति सतीश ने हाल में रूट कैनाल सर्जरी करवाई थी। इसके बाद उनके चेहरे का दाहिना हिस्सा काफी सूज गया। स्वाति ने पहले सोचा कि यह सर्जरी का साइड इफेक्ट होगा, जैसा कि डॉक्टरों ने बताया था। 20 दिन बाद भी सूजन कम न होने पर स्वाति ने डॉक्टर पर सर्जरी में लापरवाही का आरोप लगाया है… मलाइका अरोरा ने शेयर किया योग करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह योगासन करके दिखा रही हैं. येलो कलर के वर्कआउट आउटफिट को पहने मलाइका को योग मैट पर एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है. मलाइका अरोड़ा ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि उन्हें इस डायनामिक पोज में योग करना पसंद है. ऐसे में उन्होंने फैंस से अपने वीडियो शेयर करने के लिए भी कहा. फिल्म में साउथ सुपरस्टार राम चरण की एंट्री सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली लगातार खबरों में बनीं हुई है। फिल्म अपनी शूटिंग से ही चर्चा में है। कभी इस फिल्म का टाइटल चेंज होने की खबरें आती हैं तो कभी कास्ट में बदलाव की। अब हाल ही में रिपोर्ट्स आई हैं कि फिल्म में राम चरण एक कैमियो रोल में दिखाई देंगें। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, वेंकटेश, जस्सी गिल, पलक तिवारी और राघव जुयाल भी नजर आएंगे। वहीं फिल्म को फरहाद सम्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। रणबीर-श्रद्धा स्पेन में कर रहे फिल्म के गाने की शूटिंग रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म लव रंजन की अगली फिल्म है जिसमें पहली बार दोनों एक्टर्स एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों एक्टर्स फिल्म की शूटिंग स्पेन में कर रहें है। अब हाल ही शूटिंग के कुछ वीडियो और फोटोज सामने आए हैं। इस वीडियो में रणबीर कपूर श्रद्धा के साथ डांस करते हुए नजर आए।


खबरें और भी हैं