क्षेत्रीय
12-Dec-2022

सीहोर में बीती रात सीहोर पुलिस ने कॉम्बिन गस्त का आयोजन किया गया जिसमें गिरफ्तारी वारंटी फरार वारंटी एवं स्थाई वारंटी आरोपियों की धरपकड़ कार्रवाई की गई कांबिंग गस्त अभियान में लगभग ढाई सौ पुलिसकर्मियों का दल बनाकर नाइट कमिंग गश्त कराई गई जिसमें सीहोर पुलिस ने 200 से अधिक वारंटी अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है इसके अतिरिक्त कॉम्बिग गस्त दौरान एक देसी कट्टा 4 कारतूस जब्त किए गए तथा 24 निगरानी बदमाश 4 गुंडों को भी चेक किया गया


खबरें और भी हैं