व्यापार
13-Jan-2020

1 लंबे समय के बाद रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में हल्की गिरावट देखी गई. पेट्रोल के दाम 11 पैसे और डीजल के दाम 6 पैसे कम किए गए. 2 पिछले साल की तरह सोने में इस साल की मजबूती का रुख है. अमेरिका - ईरान तनाव से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गए हैं. यह 6 साल में इसकी सबसे अधिक कीमत है. लगातार पांचवें हफ्ते सोने में तेजी के कारण कीमत में 2570 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है. आने वाले समय में सोने की कीमत 43000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है. 3 रिलायंस होम फाइनेंस ने कहा है कि करदाताओं द्वारा कराई गई स्वतंत्र फॉरेंसिक ऑडिट में उसके यहां किसी तरह की धोखाधड़ी या धन के हेरफेर और गबन के सबूत नहीं मिले हैं. कंपनी ने कहा कि ऑडिट में कर्ज की राशि तथा इसके इस्तेमाल को लेकर कुछ भी अनुचित नहीं है. 4 मोबाइल की दुनिया में अपना परचम लहरा चुकी चीनी कंपनी वन प्लस आज अपना सबसे एडवांस स्क्रीन 120 हर्ट्स को स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी. कंपनी पहली बार इस नए स्क्रीन को दुनिया के सामने रखेगी. 5 प्याज की आपूर्ति बढ़ने पर दाम में नरमी आने लगी है, लेकिन खाद्य तेल की महंगाई आसमान छूने लगी है. बीते एक महीने में क्रूड पाम तेल (सीपीओ) के दाम में करीब 15 फीसदी का इजाफा हुआ है.


खबरें और भी हैं