अधिकारीयों को शिवराज की लताड़ MP में CM शिवराज ने दिखाया रौद्र रूप, अधिकारियों को जमकर लताड़ा, 16 पर गिरी गाज शिवराज की अधिकारियों को लताड़ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्प लाइन के लंबित मामलों को लेकर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने धार जिले में किसानों से खरीदे चने की राशि का तीन साल से भुगतान नहीं होने पर जांच के आदेश दिए। समाधान ऑनलाइन में लापरवाही पर 16 अफसर-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्प लाइन में जनता से जुड़े किसी भी काम में देरी नहीं होना चाहिए। भोपाल के सेज ग्रुप पर छापा मध्य प्रदेश में एजुकेशन और कंस्ट्रशन से जुड़े भोपाल के सेज (sage) ग्रुप के भोपाल-इंदौर के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। बुधवार सुबह ही इनकम टैक्स विभाग के अफसर ग्रुप के ऑफिस और निवास पर पहुंचे। जहां दस्तावेजों की जांच शुरू की। मुख्यमंत्री की मंजूरी का इंतजार भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम एक-दो दिन में लागू होने की उम्मीद है। राज्य शासन ने इसकी अधिसूचना का ड्राफ्ट फाइनल कर लिया है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। 24 घंटे में सामने आए 6 पॉजिटिव इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ते जा रहे है। बीते 24 घंटे की बात करें तो इंदौर में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। वहीं बीते 7 दिनों में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।