क्षेत्रीय
02-May-2020

मप्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र सीहोर जिले के मॉडल को बेहद सक्सेस माना जा रहा है। मप्र के कई जिलों में कोरोना के नए नए हॉटस्पॉट सामने आ रहे है वही कोरोना संक्रमित रेड जोन भोपाल, इदौर, रायसेन जिले के बीच बसे सीहोर जिले में अभी तक एक भी कोरोना का केस सामने नही आया है। सेहोरे को ग्रीन जोन बनाये रखने के लिए सबसे अहम भूमिका भूमिका निभाने वाले एसपी एसएस चौहान ने ईएमएस टीवी से चर्चा करते हुए कहा कि जिले में शुरू से ही सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराया गया । जिले से जुड़े हर छोटे बड़े रास्ते पर सख्त नाकाबंदी के लिए 24 एसएस पाईट लगाए गए l वही स्वास्थ्य विभाग ने भी सजगता के साथ जिले में सघन जांच ओर रैपिड रिस्पांस टीम बना कर लोगो में थोड़े में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उनको इलाज उपलब्ध कराया इन सब के चलते सीहोर अब तक कोरोना से मुक्त होकर ग्रीन जोन बना हुआ है। एसपी एसएस चौहान ने कहा कि लॉक डाउन में छूट के साथ जिले को ग्रीन जोन में बनाया रखना एक चुनौती है l जिले की जनता ऐसा ही सहयोग करेगी तो जिला ग्रीन जोन बना रहेगा l पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जनता के साथ कड़ी है l इसी के साथ उन्होंने जनता से कोरोना के बचाव के लिए सावधानी वरतने की अपील की है l


खबरें और भी हैं