राजधानी भोपाल में आचार्य विद्यासागर शिक्षा समिति द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया । यह कार्यक्रम पिछले 3 दिनों से लगातार चल रहा था । जिसका समापन 31 मार्च को टीटी नगर स्थित न्यू मार्केट में संपन्न हुआ । यहां समापन कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय वार्ड 32 की पार्षद सहित समिति से जुड़ी हुई तमाम महिला पदाधिकारी मौजूद रहीं । स्वच्छता अभियान मुहिम के अंतिम दिन आचार्य विद्यासागर शिक्षा समिति के द्वारा न्यू मार्केट में नुक्कड़ नाटक और अन्य तरीकों से लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई इस दौरान समिति से जुड़ी हुई तमाम महिलाओं ने 6 रंग के अलग-अलग ड्रेस पहनकर लोगों को अलग अलग तरह का कचरा डस्टबिन में डालने का संदेश दिया और उन्हें जागरूक किया । समिति के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा वर्षभर स्वास्थ्य शिक्षा स्वच्छता सहित अन्य तमाम तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जाता है ।