राष्ट्रीय
09-Nov-2019

1 अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नया सवेरा लाएगा -पीएम मोदी अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की इच्छा थी कि इस मामले की रोजाना सुनवाई हो। दशकों तक चली न्यायिक प्रक्रिया का अब समापन हो गया है। 2 करतारपुर कॉरिडोर से 550 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पंजाब के गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया। उन्होंने डेरा बाबा नानक स्थित कॉरिडोर के चेकपोस्‍ट से 550 श्रद्धालुओं का पहला जत्था करतारपुर रवाना किया। मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और अन्य नेताओं के साथ लंगर में भोजन किया। 3 92 के हुए आडवाणी, मोदी ने दी बधाई भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी आज 92 साल के हो गए। उनका जन्म कराची में 1927 को हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आवास पर पहुंचकर आडवाणी को बधाई दी।अब अयोध्या में बनेगा राम मंदिर 4 अब अयोध्या में बनेगा राम मंदिर अयोध्या के राममंदिर और बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के नेतृत्व में बनी पांच जजों की बेंच ने अपना फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन का मालिकाना हक राम जन्मभूमि न्यास को दिया है. जबकि, मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में दूसरी जगह मस्जिद बनाने के लिए जमीन देने का निर्णय दिया है. साथ ही निर्माेही अखाड़े के दावे को खारिज कर दिया गया है. 5 दान में मिली पांच एकड़ ज़मीन की ज़रूरत नहीं -ओवैसी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद ज़मीन विवाद के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तथ्यों पर विश्वास की जीत क़रार दिया उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने बाबरी मस्जिद गिराई है, उन लोगों को न्यास का गठन करने और राम मंदिर बनाने का काम शुरू कराने के लिए कहा गया है. 6 सभी मिलकर भव्य राम मंदिर का निर्माण करेंगेरू मोहन भागवत अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दशकों तक चली लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद यह विधिसम्मत और अंतिम निर्णय हुआ है और अब अतीत की बातों को भुलाकर सभी को मिलकर भव्य राम मंदिर का निर्माण करना है. 7 फैसले का सम्मान पर संतुष्ट नहीं रू ज़फ़रयाब जिलानी बाबरी मस्जिद-रामजन्मभूमि ज़मीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के वकील ज़फ़रयाब जिलानी ने कहा कि वे वकीलों से बात करने के बाद पुनर्विचार याचिका दायर करने के बारे में निर्णय लेंगे. 8 मुस्लिमों को जमीन देने गलत - शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद देश की दो हिन्दू पीठों के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर थोड़ी खुशी और ज्यादा नाराजगी जाहिर की है। जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुओं के हित मे फैसला देना तो सही है लेकिन जब प्रामाणित हो गया कि विवादित जगह हिंदुओं की है तो मुस्लिमों को जमीन देने गलत है।साथ ही नया ट्रस्ट बनाने का आदेश भी उचित नही है। 9 अयोध्या फैसले का यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने किया स्वागत यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के पक्षकार रहे यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने कहा कि वह इस फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेगा। 10 कांग्रेस राम मंदिर निर्माण के पक्ष में - रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस राम मंदिर निर्माण के पक्ष में है. यह बात पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मामले पर फैसला आने के बाद कही. इधर, कांग्रेस की सर्वाेच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति ने शनिवार को कहा कि वह अयोध्या मामले पर आये उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करती है और अब सभी को शांति एवं सौहार्द सुनिश्चित करना चाहिए.


खबरें और भी हैं