1 नगर के हनुमान चौक स्थित एक व्यवसायिक परिसर से संचालित बहुचर्चित केबल संचालको के द्वारा नियम विरूद्ध चैनल संचालित करने के कारण कम्पनी के संचालक सचिन राज धुपर गणेश धाम तिलकनगर इंदौर द्वारा एक लिखित शिकायत कोतवाली थाने मे दी गई थी। जिसके आधार पर केबल संचालक विवेक उर्फ राजा सोनी के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया। इस संबध में शिकायतकर्ता सचिन राज धुपर ने पुलिस को बताया कि कम्पनी द्वारा बालाघाट स्थित स्काय टीवी के साथ एक एग्रीमेंट 1 जनवरी 2018को इंदौर मे निष्पादित कियार गया था। जिसमें कम्पनी के द्वारा स्काय टीवी को केबल टीवी मे लगने वाले उपकरण ए सी एन कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। ए सी एन कंपनी की मासिक सबक्रिप्शन राशि स्काय टीवी बालाघाट के संचालक विवेक सोनी के द्वारा कंपनी में जमा नहीं की । उपभोक्ताओं से प्राप्त राशि का गबन कर लिया गया है। वही स्काई टीवी बालाघाट और डिजिआना डिजिटल के संचालकगणो द्वारा अपनी साठ गाठ से धोखारधड़ी कर लाखो रूपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। 2 नगर की सडक़ से भारी भरकम ओव्हर लोड़ वाहनो का दबाव कम करने विगत वर्ष १२ करोड़ की लागत से गर्रा से नवेगांव तक सीधाबायपास डेंजर रोड़ से बनाया गया था। जिस पर पूर्व मे वन विभाग ने रोक लगा दी थी। अब यह सडक़बायपास को सोंपने की कार्य़वाही शुरु हो गई है। इससे वाहन चालकों को लाभ होगा । 3. कलेक्टर दीपक आर्य ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये आमजन से सहयोग की अपील है । उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले सदस्य स्वयं आगे आकर सूचना या उसके परिजन सूचना देवें। बाहर से आने वाले स्वंय आकर वह अपने आने की जानकारी देगें तो कोरोना के संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकेगा और उसे वही पर नियंत्रण कर लिया जायेगा। बालाघाट की जनता का आभार जताते हुये कलेक्टर ने कहा कि जनमानस का अब तक अच्छा सहयोग मिला हैं। आगे भी इसी तरह से सहयोग करेगें तो निश्चित ही कोरोना पर जल्द नियंत्रण होगा । 4 एक ओर प्रशासन बैगा जनजाति के लिए शासन की कई प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है जिससे बैगा जनजाति का विकास हो सके परंतु जमीनी स्तर पर सरकार की अनेकों योजनाओं में भ्रष्टाचार के कारण बैगा जनजाति को लाभ नही मिल रहा है । एैसा ही मामला परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हर्राभाट का सामने आया है कि एक बैगा परिवार के १२ सदस्य होने के बाद भी प्रशासन की सुविधाओं का लाभ नहीं मिलने से यह परिवार आर्थिक परिस्थिति से जुझ रहा है। 5 रेलवे के निजीकरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर सीटू यूनियन के पदाधिकारयिो ने तहसीलदार रामबाबू देवांगन को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे बताया गया कि भारतीय रेल इस देश की जनता के पैसों से तैयार की गई है। रेल संचालन का लाभ देश की जनता जिनमें बहुतायत गरीब है ,उनकी सुविधा को दृष्टि मे रखकर ही किया जाता है। इसके चलते आज जनता के आवागमन को सबसे सस्ता साधन रेल है। निजीकरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग ज्ञापन में की गई है। 6 आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने शनिवार को को गांगुलपारा जलाशय के निरीक्षण के बाद गांगुलपारा में ईको पर्यटन बोर्ड द्वारा तैयार किये गये स्थल पर जनता दरबार लगाया और क्षेत्रीय ग्रामीणों से विकास के बारे में चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। जलाशय के निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि जलाशय का स्लूस गेट कई दिनों से खराब हो चुका है। जिसके कारण जलाशय में पानी हमेशा निकलते रहता है। राज्य मंत्री कावरे ने मौके पर ही अधिकारियों से जवाब तलब किया । 7 कोरोना वायरस महामारी का होटल इंडस्ट्री एवं रेस्टॉरेंट के कारोबार पर काफी असर पड़ा है। कोरोना वायरस के खौफ से अनलॉक -१ के बाद भी कारोबार में भारी गिरावट देखी जा रही है। लगातार पुरानी बुकिंग कैंसिल हो रही है और नयी बुकिंग भी मुश्किल से मिल रही है। ऐसे में होटल कारोबारियों की मानें तो पिछले कुछ दिनों में उनके कारोबार में ७० प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में होटल कारोबार को मैनेज करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। इसके अलावा रेस्टॉरेंट के संचालक भी कारोना महामारी की मार झेल रहे है। शहर के इंडियन कॉफी हाउस का भी हाल है, यहा पर भी ग्राहकों की कमी देखी जा रही है। शासन की गाईडलाईन के तहत सभी इंतजाम किये गये है, लेकिन कोरोना संक्रमण के भय से कम ही लोग रेस्टॉरेंट में पहुंच रहे है।