1 कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 135.78 अंक नीचे 39,614.07 पर और निफ्टी 28.40 अंक नीचे 11,642.40 पर बंद हुआ है। आज बाजार की गिरावट को बैंकिंग और ऑटो शेयरों ने लीड किया। निफ्टी बैंक इंडेक्स 191अंक नीचे बंद हुआ है। ऑटो इंडेक्स में भी 1.13ः की गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को आईटी और मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 2 कृषि और इससे संबंधित गतिविधियों के लिए अगर आपने कर्ज लिया है तो आप को सरकार की ओर से एक्स ग्रेशिया का लाभ नहीं मिलेगा। यानी ब्याज पर ब्याज और साधारण ब्याज के बीच जो अंतर है, आप उसे पाने के योग्य नहीं हैं। वित्त मंत्रालय ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है। 3 दो दिनों की गिरावट के बाद आज भारतीय बाजारों में सोने की कीमतें बढ़ीं और सोने के साथ-साथ चांदी भी महंगी हुई। एमसीएक्स पर दिसंबर का सोना वायदा 0.28 फीसदी बढ़कर 50,425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 0.7 फीसदी बढ़कर 60,577 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में, सोना 0.45 फीसदी लुढ़का था, जबकि चांदी सपाट स्तर पर थी। वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ और सोने की कीमत में तेजी दर्ज की गई। लेकिन अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज को लेकर अनिश्चितता के बीच लाभ सीमित रहा। 4 देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया, निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक, इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड ट्यूब्रो, सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस महामारी के चलते कंपनियों पर असर पड़ा 5 पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट को पिछले महीने ही सरकार ने बैन किया था, लेकिन उसके बाद भी जिन लोगों के फोन में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट पहले से डाउनलोडेड था, वे आराम से एप का इस्तेमाल कर पा रहे थे। अब आज यानी 30 अक्तूबर से पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट को भारतीय यूजर्स किसी भी सूरत में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसकी जानकारी खुद पबजी इंडिया ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है। 6 घरेलू उड़ानों पर हवाई किराए की ऊपरी और निचली सीमा 24 नवंबर के बाद तीन महीने तक और लागू रहेगी। यह जानकारी नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को दी। मंत्रालय ने सबसे पहले 21 मई को सात बैंड के जरिए यह सीमा 24 अगस्त के तक के लिए लागू की थी। इसका क्लासिफिकेशन ट्रैवल के समय के हिसाब से किया गया था। बाद में इसे बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया था। सरकार ने हवाई किराए पर कैप लागू कर दिया था। 7 कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि ऑटोमोबाइल पर जीएसटी दर में तत्काल कटौती करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि, अभी बिजनेस में अच्छी ग्रोथ है। दिल्ली बेस्ड कंपनी ने नवरात्रि और दशहरा फेस्टिवल के 10 दिनों के दौरान हर दिन लगभग 10 हजार कारें बेचीं हैं। हालांकि, अक्टूबर के लिए ऑफिशियल डेटा अगले हफ्ते ऑटो कंपनियों द्वारा जारी किया जाएगा। कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि दूसरी तिमाही में ऑटो सेक्टर ने अच्छा कारोबार किया किया है और मुझे नहीं लगता कि अबतक किसी ने भी कहा है कि मांग की कमी के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। 8 रिलायंस इंडस्ट्रीज आज या कल में रिजल्ट जारी कर सकती है। अनुमान है कि इसकी टेलीकॉम कंपनी जियो की प्रति ग्राहक कमाई मामूली बढ़त के साथ 145 रुपए पर जा सकती है, जो पहली तिमाही में 140.30 रुपए थी। जियो के फिलहाल 40 करोड़ ग्राहक हैं और दूसरी तिमाही में इसमें एक करोड़ 30 लाख ग्राहक जुड़े हैं। बता दें कि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की इनकम 88 हजार 253 करोड़ रुपए थी जबकि मुनाफा 8 हजार 267 करोड़ रुपए था। कंपनी के एबिट्डा के बारे में अनुमान है कि यह 19 हजार 547 करोड़ रुपए रह सकता है जो एक साल पहले 16 हजार 875 करोड़ रुपए था। 9 वोडाफोन-आइडिया ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए 7,218 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा पोस्ट किया। दूरसंचार कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 50,921 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इसका कारण कानूनी बकाया भुगतान के लिए किया गया प्रावधान था। वोडाफोन-आइडिया की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब 3 प्रतिशत घटकर 10,830.5 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11,146.4 करोड़ रुपए थी। बता दें साल दर साल कंपनी के रेवेन्यू में 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,791.20 करोड़ रुपए हो गया। 10 फिनटेक कंपनी पेटीएम में चाइनीज निवेश को लेकर संसदीय पैनल ने पूछताछ की है। पता चला है कि पेटीएम की ओर से सीनियर मैनेजमेंट पैनल के सामने हाजिर हुआ था। पैनल ने निवेश के साथ यह भी कहा कि जिस सर्वर पर ग्राहकों का डेटा स्टोर होता है वह भारत में होना चाहिए। जानकारी के मुताबिक संसद की संयुक्त समिति के सामने पेटीएम के शीर्ष अधिकारी पूछताछ में शामिल हुए। इसमें पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल को भी लेकर सवाल हुआ। पेटीएम ने प्रस्तावित कानूनों जैसे मैनेजमेंट और विदेशों में सेंसिटिव पर्सनल डाटा से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर अपना सुझाव सबमिट किया है। 11 नवंबर महीने में घनतेरस, दीवाली, छठ पूजा सहित गुरु नानक जयंती का त्योहार है। ऐसे में देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक नवंबर में कुल 8 दिन बंद रहेंगे। लेकिन खास बात यह है कि 8 दिन बंद रहने के बावजूद लोगों को सिर्फ एक दिन बैंकिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। इसकी वजह है कुछ त्योहारों की तिथि शनिवार और रविवार है। नवंबर में बैंक 5 दिन रविवाक को बंद रहेंगे और दो दिन शनिवार को जो सेकेंड शेटरडे है।