डरावनी ख़बर ! भारत में मिला कोरोना का सबसे घातक वैरिएंट देश में कोरोना के कंट्रोल होते हालात के बीच डराने वाली खबर आई है। पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) ने कोरोनावायरस की जिनोम सीक्वेंसिंग में नए वैरिएंट का पता लगाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वैरिएंट ब्रिटेन और ब्राजील से भारत आए लोगों में पाया गया है। यह भारत में पाए गए डेल्टा वैरिएंट की ही तरह गंभीर है। इससे संक्रमित लोगों में कोरोना के गंभीर लक्षण दिख सकते हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस पर स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन असरदार है। नए केस एक लाख से कम देश में कोरोना की दूसरी लहर जिस तेजी के साथ बढ़ी थी उसी तेजी के साथ वापस जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 86,498 मरीज सामने आए हैं. वहीं कल कोरोना ने 2123 लोगों की जान ले ली. 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी फ्री वैक्सीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऐलान किया कि 21 जून से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को भी फ्री वैक्सीन का फायदा मिलेगा। इसी सिलसिले में सरकार कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी गाइडलाइंस में बड़े बदलाव करने जा रही है। इससे जुड़ी नई गाइडलाइंस अगले 1-2 दिनों में जारी की जा सकती हैं। पार्टी का नाम बदलने पर बन रही रणनीति बंगाल चुनाव में सीधा मोदी-शाह से टक्कर लेने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब TMC को देशव्यापी कलेवर देने में जुट गई हैं। इसको लेकर पार्टी के भीतर से TMC के नाम में भी बदलाव करने का सुझाव दिया गया है। सूत्रों की मानें तो नाम को लेकर काम भी शुरू हो गया। ‘भारत सरकार’ का टीका लगवाएंगे भारत सरकार की वैक्सीनेशन की नई नीति के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इन्हीं में से एक बयान अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का सामने आया है. अखिलेश ने कहा है कि वह ‘भारत सरकार’ का टीका लगवाएंगे, वो सिर्फ ‘भाजपा’ के टीके के खिलाफ थे.