व्यापार
24-Mar-2020

1 शेयर बाजार मंगलवार को 1414 अंकों की बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 5.58ः या 1450.71 अंक और निफ्टी 4.91ः या 373.35 पॉइंट ऊपर खुला। हालांकि, अब बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। अभी सेंसेक्स 26,478.60 अंक ऊपर और निफ्टी 7,742.90 पॉइंट ऊपर कारोबार कर रहा है। 2 कोरोना के कारण शेयर बाजार में 3935 अंक की गिरावट आई है जो 1 दिन में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है. निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं. रुपया भी 102 पैसे टूटकर एक डॉलर का 76.22 रुपए तक पहुंच गया है. 3 दुनिया भर के शीर्ष 20 अरबपतियों की संपत्ति कोरोना वायरस के चलते 22 लाख करोड़ रुपए घट गई है. भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी को सबसे ज्यादा 41ः नुकसान हुआ है. रिलायंस के शेयरों में लगातार गिरावट आने से कंपनी का मार्केट कैप घट रहा है. 4 वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर ने भारत के वर्ष 2020 - 21 के जीडीपी के वृद्धि पूर्व अनुमान को घटाकर 5.2ः कर दिया है. इससे पहले एजेंसी ने 6.5ः वृद्धि का अनुमान लगाया था. 5 रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए रोजाना एक लाख मास्क बनाने का ऐलान किया है और मरीजों को ले जाने वाले वाहनों को मुफ्त ईंधन देने की घोषणा की है. कंपनी ने मुंबई में 100 बिस्तरों वाला एक अस्पताल भी बनाया है जो कि कोरोना वायरस मरीजों के लिए देश का पहला डेडीकेटेड अस्पताल है.


खबरें और भी हैं