1 गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का गुरुवार को निधन हो गया। केशुभाई पटेल की उम्र 92 साल थी। उन्होंने अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। गुरुवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद केशुभाई पटेल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। केशुभाई पटेल ने 1995 और 1998 से 2001 तक गुजरात के सीएम के रूप में कार्य किया। छह बार गुजरात विधानसभा के सदस्य रहे पटेल ने 2012 में भाजपा छोड़ दी और अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी गुजरात परिवर्तन पार्टी बनाई। उन्हें 2012 के राज्य विधानसभा चुनाव में विसावदर से जीत हासिल हुई, लेकिन बाद में बीमार होने के कारण 2014 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। 2 बिहार में दूसरे चरण का मतदान होना है। जिसके लिए राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां करके जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं। इसी कड़ी में भाजपा सांसद मनोज तिवारी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पटना से हेलिकॉप्टर के जरिए मोतिहारी जा रहे थे। लेकिन उनके हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। इसके बाद उसकी पटना में आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। गनीमत रही कि इसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार, भाजपा सांसद के हेलिकॉप्टर ने पटना हवाई अड्डे से बेहटिया हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के बाद इसका संपर्क टूट गया। 40 मिनट तक बिना संपर्क के रहने के बाद हेलिकॉप्टर की पटना में आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। 3 बिहार के मुंगेर में मूर्ति विसर्जन को लेकर आज एक बार फिर बवाल हुआ है। गुस्साए लोगों ने पूरब सराय थाने में आग लगा दी है। मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए थे। इसके बाद युवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचकर लोगों ने हंगामा किया। इस बीच चुनाव आयोग ने मुंगेर के हालात को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाने का आदेश दिया है। शुरुआती रिपोर्ट में यह बात सामने आ रही है कि सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। युवाओं ने पुलिस कार्यालय के आगे लगे बोर्ड को भी बाहर निकाल फेंका। 4 केरल में सोना तस्करी के मामले में गुरुवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर गाज गिरी है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि सोने की तस्करी के मामले में सेवा नियमों के उल्लंघन के लिए सरकार ने उनके पूर्व प्रमुख सचिव एम. शिवशंकर को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है। विजयन ने कहा कि यह कार्रवाई मुख्य सचिव विश्वास मेहता की अध्यक्षता वाले दो सदस्यीय पैनल द्वारा की गई जांच के आधार पर की गई। जांच रिपोर्ट में मालूम चला कि उनकी ओर से कुछ खामियां थीं और उन्होंने अखिल भारतीय सेवा नियमों का उल्लंघन किया है। 5 बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान सांप्रदायिक ताकतों से लडने के लिए सपा से हाथ मिलाया था। लेकिन उनके परिवारिक अंतरकलह के कारण बसपा के साथ गठबंधन कर भी वो ज्यादा लाभ नहीं उठा पाए। मायावती ने स्पष्ट कहा है कि राज्यसभा चुनावों में हम सपा प्रत्याशियों को बुरी तरह हराएंगे। इसके लिए हम अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे। इसके लिए अगर हमें भाजपा या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को अपना वोट देना पड़े तो हम वो भी करेंगे। इसके साथ ही मायावती ने राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले सात विधायकों के निलंबन का भी एलान किया है। 6 कोरोना वैक्सीन को लेकर गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही वैक्सीन भारत में उपलब्ध होगी वह प्रत्येक नागरिक को मुहैया कराई जाएगी। कोई भी भारतीय टीकाकरण से छूटेगा नहीं। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में अब तक 80 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। देश और विदेश में इसकी कई वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान महत्वपूर्ण है। 7 देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद पिछले दो दिनों से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोविड-19 के नए मामलों की संख्या बढ़ी है। बुधवार को जहां 43,893 नए मामले सामने आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 49,881 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 73 लाख के ऊपर पहुंच गई है। वायरस के कारण 517 लोगों की मौत हुई है। 8 महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे गुरुवार को राज भवन पहुंचे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। ठाकरे के साथ मनसे नेता नितिन सरदेसाई और बेटे अमित ठाकरे भी राजभवन पहुंचे। राज ठाकरे ने ऐसे समय पर राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की है जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बीच कोल्ड वॉर चल रही है। ठाकरे ने मुलाकात के बाद बताया कि वे बिजली के बिल को कम करने के संबंध में राज्यपाल से मिलने आए थे। 9 राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकियों की वित्तीय कमर तोडने में जुटी हुई है। इसी सिलसिले में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और दिल्ली के नौ ठिकानों पर छापेमारी की गई। सीमा पार से होने वाली टेरर फंडिंग (आतंकी फंडिंग) को लेकर एनआईए यह कार्रवाई की गई। जिन नौ ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, उनमें छह गैर सरकारी संगठन और ट्रस्ट शामिल हैं। जिनके नाम फलाह-ए-आम ट्रस्ट, चौरिटी अलायंस, ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन, जेके यतीम फाउंडेशन, सालवेशन मूवमेंट और जे एंड के वॉयस ऑफ विक्टिम हैं। 10 कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को लेकर आईसीएमआर ने राहत की खबर दी है। ट्यूबरक्लोसिस से बचाव के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बीसीजी वैक्सीन अब कोरोना वायरस के खिलाफ भी असरदार साबित हो सकती है। बुजुर्गों में इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की है। वैज्ञानिक बीसीजी वैक्सीनेशन के असर को लेकर टी सेल्स, बी सेल्स, श्वेत रक्त कोशिका और डेंड्रीटिक सेल प्रतिरक्षा की आवृत्तियों पर लगातार जांच कर रहे हैं। इसके अलावा किसी स्वस्थ बुजुर्ग, जिसकी आयु 60-80 साल के बीच हो, के पूरे एंटीबॉडी स्तर को भी देख रहे हैं ।